बैक टू बैक 3 फिल्में हुईं Flop, अब तक ऐसा रहा टाइगर श्रॉफ का करियर – Hindi News… – भारत संपर्क

0
बैक टू बैक 3 फिल्में हुईं Flop, अब तक ऐसा रहा टाइगर श्रॉफ का करियर – Hindi News… – भारत संपर्क
बैक टू बैक 3 फिल्में हुईं Flop, अब तक ऐसा रहा टाइगर श्रॉफ का करियर

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपने बॉलीवुड सफर का आगाज करने वाले टाइगर श्रॉफ अब लोगों के ऊपर अपना जादू नहीं चला पा रहे हैं. पिछले तीन सालों में लगातार उनकी तीन फिल्में फ्लॉप हुई हैं. उनकी इन फ्लॉप फिल्मों में इसी साल रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी शामिल है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी दिखे थे. हालांकि, ये पिक्चर लोगो को एंटरटेन करने में फेल हो गई थी और फ्लॉप हो गई थी. चलिए आज आपको बताते हैं कि टाइगर का अब तक का करियर कैसा रहा है. पर, उससे पहले ये जान लेते हैं कि जो तीन फिल्में फ्लॉप हुईं, उनमें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अलावा और कौन सी दो फिल्में हैं.

पहला नाम है साल 2022 में रिलीज हुई ‘हीरोपंती 2’ का. ये टाइगर की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल थी. डेब्यू फिल्म को तो लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन जब उसका सीक्वल आया तो बॉक्स ऑफिस पर उसके नाम के साथ फ्लॉप का टैग जुड़ गया है. दूसरा नाम है साल 2023 में आई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘गणपथ: पार्ट 1’ का है. कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में दिखे थे, लेकिन ये फिल्म लोगों को थिएटर्स तक लाने में फेल हो गई थी, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर पिक्चर पिट गई थी.

ये भी पढ़ें

टाइगर श्रॉफ की अब तक रिलीज हुईं फिल्मों का हाल

इन तीन फिल्मों को मिलाकर टाइगर अब तक 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं. 11 में से उनकी 6 फिल्में फ्लॉप रही हैं. 1 फिल्म ब्लॉकबस्टर, 1 सुपरिहट और 1 एक हिट हुई. वहीं उनकी दो फिल्मों सेमी-हिट रहीं. आप उन फिल्मों के नाम और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े नीचे देख सकते हैं.

  • हीरपंती (2014)- 52.92 करोड़ (हिट)
  • बागी (2016)- 76.34 करोड़ (सेमी-हिट)
  • अ फ्लाइंग जट्ट (2016)- 38.61 करोड़ (फ्लॉप)
  • मुन्ना माइकल (2017)- 32.89 करोड़ (फ्लॉप)
  • बागी 2 (2018)- 164.38 करोड़ (सुपरहिट)
  • स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)- 69.11 करोड़ (फ्लॉप)
  • वॉर (2019)- 318.01 करोड़ (ब्लॉकबस्टर)
  • बाघी 3 (2020)- 93.37 करोड़ (सेमी-हिट)
  • हीरोपंती 2 (2022)- 24.45 करोड़ (फ्लॉप)
  • गणपथ (2023)- 9.70 करोड़ (फ्लॉप)
  • बड़े मियां छोटे मियां (2024)- 59.17 करोड़ (फ्लॉप)

इस फिल्म में नजर आने वाले हैं टाइगर

साल 2024 के आखिर में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने वाली है. ये ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है. अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े एक्टर्स इस फिल्म में दिखने वाले हैं. टाइगर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि, वो फुल फ्लेज्ड रोल में नहीं होंगे बल्कि कैमियो रोल में नजर आएंगे. अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह भी इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं.

पिछले साल अक्टूबर में ‘सिंघम अगेन’ से टाइगर का एक पोस्टर भी सामने आया था. उस पोस्ट से खुलासा हुआ था कि इस फिल्म में वो एसीपी सत्या का किरदार निभाने वाले हैं. वो दुश्मनों के खिलाफ अजय देवगन का साथ देंगे. खास बात ये है कि इस फिल्म में टाइगर के साथ-साथ उनके पिता जैकी श्रॉफ भी हैं. उनका किरदार निगेटिव है. इस पिक्चर के पिछले दोनों पार्ट को तो लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म ने शानदार कमाई भी की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे पार्ट का क्या हाल होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क