नौकरी से लेकर शेयर मार्केट स्कैम हो जाइए सावधान! बचने के ये हैं तरीके – Hindi… – भारत संपर्क

0
नौकरी से लेकर शेयर मार्केट स्कैम हो जाइए सावधान! बचने के ये हैं तरीके – Hindi… – भारत संपर्क
नौकरी से लेकर शेयर मार्केट स्कैम हो जाइए सावधान! बचने के ये हैं तरीके

सोशल मीडिया स्‍कैम

सोशल मीडिया पर इन दिनों अलग-अलग तरह के स्कैम चल रहे हैं. बेरोजगारी के इस दौर में सोशल मीडिया पर यूजर्स को जब कमाई के तरीकों के विज्ञापन दिखाई देते हैं तो वो नौकरी और शेयर मार्केट स्कैम की ओर खिंचे चले जाते हैं.

जब इन स्कैम में यूजर्स एक बार फंस जाते हैं तो अपनी पूरी की पूरी जमा पूंजी लुटा बैठते हैं. इसके बाद कई बार तो शिकायत करने पर भी यूजर्स के पैसे वापस नहीं मिलते हैं. अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरीके के मैसेज या पोस्ट आती हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

नौकरी से संबंधित स्कैम से बचाव

अगर कोई नौकरी का ऑफर बहुत ही आकर्षक लगे और उसमें बहुत जल्दी से जल्दी पैसा कमाने की बात हो, तो सतर्क रहें. सिर्फ़ उन इंटरव्यूज और टेस्ट्स पर भरोसा करें जो आधिकारिक वेबसाइट्स या प्रतिष्ठित प्लेटफ़ॉर्म्स पर हो रहे हों. हमेशा देख लें कि आपको जो ईमेल मिला है वो कंपनी के आधिकारिक डोमेन से है, जैसे @companyname.com. फर्जी कंपनियां अक्सर फ़िशिंग करने के लिए गलत ईमेल का उपयोग करती हैं.

ये भी पढ़ें

बैंकिंग और पर्सनल जानकारी

किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करते समय बैंकिंग या पर्सनल जानकारी देने से पहले अच्छी तरह जांच लें. वैध कंपनियां शुरुआत में ये जानकारी नहीं मांगतीं.

शेयर मार्केट स्कैम से बचाव

अगर कोई आपको शेयर खरीदने की सलाह दे रहा है और वो शख्स या प्लेटफॉर्म विश्वसनीय नहीं है, तो इसे नज़रअंदाज़ करें. अगर कोई नया IPO या स्कीम है और वो अत्यधिक रिटर्न का वादा कर रहा है, तो उसकी जांच करें. SEBI से जांच करके ही निवेश करें.

फिशिंग ईमेल्स और वेबसाइट्स से बचें जो आपको आपकी ट्रेडिंग या बैंकिंग जानकारी साझा करने के लिए कहती हैं. हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें. निवेश से पहले शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त करें. किसी भी सलाह को बिना समझे हुए उस पर अमल न करें.

साइबर सुरक्षा

नौकरी से संबंधित अकाउंट्स और शेयर मार्केट प्लेटफॉर्म के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें. टू फैक्टर ऑथिटिफिकेशन सभी वित्तीय और नौकरी संबंधी अकाउंट्स पर दोहरी प्रमाणीकरण सक्रिय करें. अपने कंप्यूटर और मोबाइल में एंटीवायरस और एंटी-मालवेयर सॉफ्टवेयर अपडेट रखें. इन सावधानियों का पालन करके आप नौकरी और शेयर मार्केट से जुड़े स्कैम से बच सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री श्री…- भारत संपर्क