बेटे की फीस भरने को लिया था कर्ज, गरीब पिता नहीं चुका पा रहा था पैसा, सूदखो… – भारत संपर्क

0
बेटे की फीस भरने को लिया था कर्ज, गरीब पिता नहीं चुका पा रहा था पैसा, सूदखो… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उधारी की रकम चुकाने में देरी होने पर सूदखोर ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला है. वारदात दस दिन पहले की है. तब से गंभीर रूप से जख्मी युवक को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद जैसे ही उसका शव ग्वालियर पहुंचा, आक्रोशित लोगों ने हनुमान तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.
इस मामले में पुलिस पहले ही सूदखोर और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजी गंज स्थित नागदेव की गली में रहने वाला भीमा उर्फ दीपक सविता एक सैलून में नौकरी करता था. कुछ समय पहले बेटे की फीस भरने के लिए उसने ऋषभ तोमर नामक व्यक्ति से 20 हजार रुपये उधार लिए थे. उधारी चुकाने के लिए वह अब तक पैसों की व्यवस्था नहीं कर पाया था और सूदखोर ऋषभ लगातार तगादा कर रहा था.
ग्वालियर से किया गया था दिल्ली के लिए रैफर
बीते 20 अगस्त को भी ऋषभ ने तगादा के लिए ही जीवाजी गंज के कार्तिकेय मंदिर के पास बुलाया. जहां आरोपी अपने दोस्त पीयूष लोधी के साथ मौके पर पहुंचा और फायरिंग करने के बाद दीपक को लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. इस वारदात में दीपक बुरी तरह से जख्मी हो गया और जमीन पर गिर कर अचेत हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. हालांकि उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया.
ये भी पढ़ें

दीपक पर ही थी घर चलाने की जिम्मेदारी
तब से दीपक का इलाज दिल्ली में चल रहा था. दीपक दो भाइयों में सबसे छोटा था. उसका बड़ा भाई बीमार रहता है, इसलिए घर चलाने की जिम्मेदारी दीपक पर ही थी. दीपक को भी एक बेटा और एक बेटी है. पुलिस के मुताबिक दीपक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पहले ही दोनों आरोपियों ऋषभ तोमर और पीयूष लोधी को अरेस्ट कर हत्या के प्रयास के मामले में जेल भेज दिया गया था. अब चूंकि दीपक की मौत हो गई है, इसलिए इस मुकदमे को हत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया गया है.
परिजनों ने सड़क पर बैठकर लगाया जाम
उधर, शनिवार की देर शाम दीपक का शव दिल्ली से ग्वालियर लाया गया. शव आते ही बड़ी संख्या में दीपक के परिजन, रिश्तेदार एवं अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. लोग इस कदर आक्रोशित थे कि शव को हनुमान तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने 5 सूत्रीय मांग रखी. इसमें मृतक के परिजन को 50 लाख का मुआवजा, घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, दोनों आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई, दोनों आरोपियों को फांसी की सजा और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शामिल है. हालांकि पुलिस ने थोड़ी देर में लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क