प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनांतर्गत आवास…- भारत संपर्क

0

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनांतर्गत आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन हेतु आवेदन आमंत्रित

कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का मूल उद्देश्य प्रदेश के सभी आवासहीन तथा बेघर परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराना है। प्रदेश में वृहद स्तर पर निर्मित किए जाने वाले आवासों को ध्यान में रखते हुए, हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन में एवं सामग्री की उपलब्धता/सहायता से दृष्टिकोण से लगभग 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 1 समर्पित मानव संसाधन की सेवा लेने का निर्णय लिया गया है। समर्पित मानव संसाधन को प्रति आवास पूर्णता पर 1000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजनांतर्गत आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के पूर्ति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, नियम शर्तें एवं आवेदन पत्र 20 सितंबर 2024 शाम 05ः30 बजे तक प्रारूप में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा के नाम से प्रेषित किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोरबा के वेबसाइट www.korba.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क| शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…| खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 दीव में छत्तीसगढ़ पुरुष मलखंभ टीम…- भारत संपर्क| 1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल