कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर जाम ने बढ़ाई परेशानी- भारत संपर्क

0

कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर जाम ने बढ़ाई परेशानी

कोरबा। कुसमुंडा फोरलेन निर्माण अंतर्गत इमली छापर और बरमपुर मोड पर काम पूर्ण नही होने की वजह से हर दिन हजारों लोगों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इमली छापर चौक पर कुचेना मोड तक एसईसीएल के द्वारा गड्ढों के भरने के बाद भी गड्ढे है, दूसरी तरफ बरमपुर मोड पर भी बीते दिन सर्वमंगला चौक से डामर उखाड़ कर गड्ढों में भरा गया था, बावजूद इसके 50 – 50 टन के भारीवाहनों के पहियों तले गढ्ढे जस के तस हो रहें हैं। इन गढ्डों की वजह से हर रोज कोई ना कोई हादसों के शिकार हो रहें हैं। बताया जा रहा है कि बरमपुर मोड पर गढ्डों की वजह से एक ट्रेलर और इनोवा कार में टक्कर हो गई, जिस वजह से लगभग 40 मिनट तक इस सडक़ पर जाम लग गया। जाम की वजह से लोगों में विवाद तक की नौबत आ गई। जाम में फंसे किसी व्यक्ति ने डायल 112 को कॉल किया, जिसपर कोतवाली में तैनात डायल 112 घटना स्थल तक आने निकली पर वह भी जाम में फंस गई। जैसे तैसे वह भी घटना स्थल पहुंची। कुछ लोगों ने जाम देखकर तत्काल ट्रैफिक अधिकारी और सर्वमंगला पुलिस को इस जाम की सूचना दी, जिसपर ट्रैफिक और सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। अभी बरसात में खदानों में रोड सेल के लिए कोयला नही है, ऐसे में भारी वाहन महज नाम मात्र के लिए चल रहे है, तब यह स्थिति है, अगर ये सडक़ सही समय पर नहीं बनी तो आगे और स्थिति भयावह होने वाली है। वर्ष 2021 में जब कोरबा कुसमुंडा फोर लेन निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो सबसे पहले बरमपुर नहर पर पुल बनने का ही काम शुरू हुआ था, परंतु कुछ व्यवधान की वजह से यही काम आज सबसे पिछड़ा हुआ है। वहीं सीएसईबी के दो खंभे भी सडक़ के बीचों बीच जमें हुए है, उन्हे भी हटाने की जहमत सीएसईबी द्वारा नही उठाई जा रही है। अगर ये दोनों खंभे बीच सडक़ से हटते तो कम से कम पुल तक की सडक़ बन जाती।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क| अब घर के पास ही मिलेंगी सस्ती सरकारी दवाएं, 2 साल में…- भारत संपर्क| सेप्टिक टैंक से पानी निकालते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…