कपिल शर्मा की तरह जादू नहीं चला पाए जाकिर खान, शुरू होते ही बंद हो रहा है ‘आपका… – भारत संपर्क

0
कपिल शर्मा की तरह जादू नहीं चला पाए जाकिर खान, शुरू होते ही बंद हो रहा है ‘आपका… – भारत संपर्क
कपिल शर्मा की तरह जादू नहीं चला पाए जाकिर खान, शुरू होते ही बंद हो रहा है 'आपका अपना जाकिर' शो

जाकिर खान का शो आपका अपना जाकिर हुआ बंद

पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान कॉमेडी की दुनिया में तेजी से आगे निकल रहे हैं. 10 अगस्त को सोनी टीवी पर उनका नया शो ‘आपका अपना जाकिर’ शुरू हुआ. इस शो को लेकर जाकिर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि ये शो ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आया. अब महज एक महीने के अंदर इस शो को बंद किया जा रहा है. जाकिर के फैन्स के लिए ये शॉकिंग खबर हो सकती है. इस शो से उनके फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये शो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आपका अपना जाकिर’ शो की टीआरपी को देखकर मेकर्स हैरान हो गए. चैनल ने खराब टीआरपी के चलते ये फैसला लिया है. अब जाकिर का शो ऑडियंस को एंटरटेन नहीं कर पाया. लोगों ने जितना प्यार कपिल शर्मा शो को दिया, उसके मुकाबले जाकिर खान के शो को वो प्यार नहीं मिल पाया. ‘आपका अपना जाकिर’ की दूसरे हफ्ते की रेटिंग सबसे ज्यादा कम बताई गई है. मेकर्स ने जाकिर को बता दिया है कि शो को बंद किया जा रहा है.

फैन्स को पसंद नहीं आया शो

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के सिर्फ 6 एपिसोड को ही शूट किया गया था. अभी ये क्लियर नहीं हुआ है कि क्या शो का कोई और एपिसोड रिलीज किया जाएगा या नहीं. अगर इसके क्रिएटिव एस्पेक्ट्स की बात आती है तो शो में सिर्फ बड़े स्टार्स ही आ रहे थे और फैन्स को कुछ भी दिलचस्प नहीं लग रहा था, इसलिए इसकी रेटिंग कम बताई गई है. जाकिर खान के इस शो को फैन्स ने सिरे से नकार दिया है.

ये मेरा आइडिया नहीं था

शो के बंद होने से पहले मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में जाकिर ने शो के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, “ये नाम मेरा आइडिया नहीं था. मैं कुछ और चाहता था. जब टीम ने ये नाम रखा तो मैं अपनी टीम के साथ था. टीम ने मुझसे कहा ये अच्छा नाम है, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं था. मैंने टीम को ऑप्शन दिए, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘आपका अपना जाकिर’ ही अच्छा है. मुझे लगा कि अगर मैं इसके लिए लड़ता हूं तो मैं बाद में शायद कुछ खो सकता हूं. इसलिए मैंने इसी नाम से सहमती जता दी थी.”

चैनल को लेकर जाकिर खान ने कही थी ये बात

चैनल के साथ बातचीत के बारे में उन्होंने कहा था, “ये कोई बहुत बड़ी बातचीत नहीं थी. वो काफी अच्छे हैं. उन्होंने मुझे बहुत बड़ी जगह दी, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी. सबकुछ सही तरीके से हुआ. जब भी हमें कुछ पसंद नहीं आया और हमने चेंज के लिए कहा तो वे तुरंत मान गए.”

कई कलाकार आए थे नजर

ऐसा भी कहा जा रहा है कि शो बंद करने के इस फैसले को नहीं बदला जाएगा. पिछले कुछ दिनों से इसपर विचार हो रहा था. चैनल और ओएमएल प्रोडक्शन हाउस को इस बारे में जानकारी मिल गई है. इस शो पर करण जौहर, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ, विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू जैसे कलाकार नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क