Instagram बिना परमिशन के करता है आपके फोटो-वीडियो यूज, बचने के लिए करें ये… – भारत संपर्क

0
Instagram बिना परमिशन के करता है आपके फोटो-वीडियो यूज, बचने के लिए करें ये… – भारत संपर्क
Instagram बिना परमिशन के करता है आपके फोटो-वीडियो यूज, बचने के लिए करें ये सेटिंग

Instagram Using Photo Videos Of Yours

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल धड़ले से किया जा रहा है, लगभग यूजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल डेली कर रहे हैं. पैसे कमाने के लिए, टाइमपास करने के लिए और भी कई वजहों से यूज किया जाता है. बीते महीनों में मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप को मेटा एआई से जोड़ा है. यूजर्स ने मेटा एआई चैटबॉट का यूज करना भी शुरू कर दिया है फोटो बनवाने के लिए या कंटेंट हासिल करने के लिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम आपकी फोटो-वीडियो का यूज कर रहा है मेटा एआई चैटबॉट को ट्रेन करने के लिए? इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होगी. चलिए नीचे हम आपको इस मामले को खोलकर समझाते हैं. इसके साथ इससे बचने के लिए आपको क्या सेटिंग करनी होगी वो भी बताएंगे.

अपना डेटा यूज होने से कैसे रोके?

जैसा कि ऊपर बताया कि मेटा अपने मेटा एआई टूल को ट्रेन करने के लिए आपके सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर पड़े डेटा का यूज कर रहा. आपकी फोटोस कैप्शन और चैट्स को मल्टीपल लैंग्वेज ऐड करने के लिए काम में ला रहा है, हालांकि मेटा के मुताबिक, यूजर के पर्सनल चैट और प्राइवेट पोस्ट को मेटा यूज नहीं करता है.

ये प्रोसेस करें फॉलो

अगर आप चाहते हैं, कि आपकी फोटो-वीडियो सुरक्षित रहे तो आपको अपने फोन में ये सेटिंग करनी होगी. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं, इसके बाद अबाउट पर क्लिक करें, यहां पर प्राइवेसी पॉलिसी के ऑप्शन पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें

  • सबसे ऊपर तीन लाइन शो होंगी उस पर क्लिक करें, इसके बाद थोड़ा नीचे आएं और Other Policies and articles का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें.
  • यहां पर आपको How Does meta using data to trains it AI tool, इस पर क्लिक करें और डेटा डिलीट करने की रिक्वेस्ट पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म भरने का ऑप्शन शो होगा, इस फॉर्म को फिल करें- I want to delete any personal information from third parties used for building and improving AI at Meta इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल्स भरें और डन कर दें. इसके बाद ये कभी आपका डेटा नहीं ले पाएगा.

आप अपने इंस्टाग्राम पर ये सेटिंग कर लेंगे तो आपका सेफ रहेगा और आपकी प्राइवेसी पर भी कोई खतरा नहीं रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनी पत्थलगांव विधायक गोमती…- भारत संपर्क| IND vs BAN 1st Test: रवींद्र जडेजा शतक से चूके और टीम इंडिया 400 रन से, पहल… – भारत संपर्क| MP: पेशाब करने पर दिव्यांग दलित लड़के को पीटा, कपड़े उतरवाकर साफ करवाई नाली, … – भारत संपर्क| Alia Bhatt: कटरीना कैफ के साथ रिश्ते में थे रणबीर कपूर! फिर भी उनके साथ शादी के… – भारत संपर्क| *रक्तदान शिविर का हुवा आयोजन:110 यूनिट हुवा रक्तदान प्राथमिक स्वास्थ्य…- भारत संपर्क