घर छोड़ने के बहाने परिचित युवक, युवती को ले गया पेंडारी के…- भारत संपर्क

0
घर छोड़ने के बहाने परिचित युवक, युवती को ले गया पेंडारी के…- भारत संपर्क




घर छोड़ने के बहाने परिचित युवक, युवती को ले गया पेंडारी के सुनसान जंगल में, और फिर किया दुष्कर्म का प्रयास – S Bharat News























ईश्वर पेट्रोल पंप सरकंडा में काम करने वाली युवती 31 अगस्त की शाम 7:30 बजे पेट्रोल पंप से काम खत्म कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल में सकरी विंध्यासर निवासी परिचित महेश साहू पहुंचा और उसने युवती को घर छोड़ देने की बात कही। पूर्व परिचित होने के कारण युवती मान गई और उसके मोटरसाइकिल पर बैठ गई। इसके बाद बुरी नियत से महेश साहू उसे अपने किराए के मकान पुराना बस स्टैंड की ओर ले जाने लगा। जब दोनों नेहरू चौक पहुंचे तो महेश साहू बोला कि पहले वह अपने दोस्त को उसके गांव दबेना छोड़कर आते हैं, फिर सभी उसके दोस्त को छोड़ने के लिए दबेना गए। जब युवती के साथ महेश साहू संबलपुरी की ओर वापस आ रहा था तो उसने अपने मोटरसाइकिल को पेंडारी जंगल की ओर ले गया और फिर सुनसान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जब युवती ने इससे मना किया तो उसने जोर जबरदस्ती की, जिसके बाद युवती उसे धक्का मार कर भाग खड़ी हुई और फिर भागते हुए संबलपुरी स्टेडियम पहुंची। जहां से अपने बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद युवती शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची । जान पहचान की युवती को सुनसान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को विंध्यासर से घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ धारा 74, 75 1 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क