दबंग अग्रवाल ने राईस मील के आड़ में, नदी-नाला पर अवैध कब्जा,…- भारत संपर्क

0

दबंग अग्रवाल ने राईस मील के आड़ में, नदी-नाला पर अवैध कब्जा, राखड़ के दलदल में तड़प-तड़प कर हुई गौ माता की मौत, शासन व जिला प्रशासन खामोश

 

कोरबा। जिला मुख्यालय कोरबा से 25 किलोमीटर दूर भैंसमा-करतला मार्ग पर सलिहाभाटा जलाशय से ग्रामीण किसानों का सैकड़ों एकड़ में धान की फसल लगा हुआ है। उसी के नीचे वाली नाला में अवैध बेजा-कब्जा किया गया है। जबकि उस नाले से पानी निकासी के लिए सरकार ने रोड पर एक बड़ा पुल बनाया है। ताकि आने जाने वाले ग्रामीणों को नदी नाला से निजात मिल सके। लेकिन दबंग अग्रवाल ने राईस मिल के आड़ में नदी-नाला पर ही अवैध बेजा-कब्जा कर हजारों ट्रक राखड़ पाट दिया गया है। जिसके दलदल में बेजुबान गौ माता ने तड़प-तड़प कर प्राण त्याग दी। वही कोरबा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढोंगदरहा के आश्रित ग्राम सलियाभाटा में बड़े झाड़ के जंगल व नाला में अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। जबकि ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने पूर्व में अनेकों शिकायत जिला प्रशासन के पास किया है फिर भी कार्यवाही के नाम पर चुप्पी साध लिए है। आखिर अवैध तरीके से नदी नालों पर अवैध तरीके से राखड पाटने वालो पर शासन व प्रशासन आखिर कब तक करेंगे कार्यवाही? वही ग्रामीणों की माने तो राखड़ के दलदल में अभी और न जाने कितने बेजुबान जानवरों की जान जाने वाली है। आखिर कहां हैं कोरबा जिले की पर्यावरण विभाग के अधिकारी,कार्यवाही करने से क्यों डर रहे हैं। ऐसा लगता है कि सबकी मिली भगत से यह सब हो रहा है। आखिर गौ सेवक जिले से गायब कैसे हो गए हैं?

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क| अब घर के पास ही मिलेंगी सस्ती सरकारी दवाएं, 2 साल में…- भारत संपर्क| सेप्टिक टैंक से पानी निकालते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…