आधी रात को शमशान घाट में चिता के सामने तंत्र साधना कर रही…- भारत संपर्क


आधी रात को सिरगिट्टी मुक्ति धाम में तांत्रिक क्रिया कर रही महिला को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। तांत्रिक उज्जैन की रहने वाली है, जिसे बिलासपुर में कैंसर पीड़ित परिवार ने तंत्र मंत्र करने के लिए बुलाया था। सिरगिट्टी मुक्तिधाम में शनिवार रात को राम बाई यादव की चिता जल रही थी। इसी दौरान रात 10:30 बजे एक महिला समेत कुछ लोग काले कपड़ों में तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। एक युवक युवती की फोटो पर मोमबत्ती, दीपक आदि जलाकर , चिता की अग्नि लेकर तंत्र मंत्र की सामग्री के साथ शव को जीवित करने आह्वान किया जा रहा था । लोग डरते सहते उनके पास पहुंचे तो महिला मंत्र उच्चार कर रही थी। इसके बाद लोगों ने उनकी जमकर खबर ली और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।


इस मामले में उज्जैन में रहने वाली 40 वर्षीय अन्नपूर्णा देवी , उसके बेटे 24 वर्षीय सोनू जाटव उर्फ कुलदीप और उन्हें बुलाने वाले पोर्टर खोली निवासी शंकर लाल यादव के खिलाफ पुलिस ने धारा 301 और 170 के तहत मामला बनाते हुए उन्हें जेल भेज दिया। इस घटना से आसपास के लोग दहशत में है। वहीं लोगों का गुस्सा तंत्र-मंत्र करने वाली महिला और उनके साथियों पर टूट पड़ा, हालांकि हिंदू धर्म में तांत्रिक क्रिया, अघोरी और कापालिक का जिक्र आता है। इन्हें शक्तिशाली और चमत्कारी भी माना जाता है, जो इसी तरह शमशान घाट में तंत्र साधना करते हैं, लेकिन इसे आपराधिक कृत्य मानते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
