मां के साथ सो रही 2 महीने की मासूम को उठा ले गया जंगली जानवर, खेत में नोंच … – भारत संपर्क

0
मां के साथ सो रही 2 महीने की मासूम को उठा ले गया जंगली जानवर, खेत में नोंच … – भारत संपर्क

मां के साथ सो रही दो महीने की मासूम को जंगली जानवर ने मार डाला
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जंगली जानवर मां के साथ सो रही दो महीने की मासूम बच्ची को उठा कर ले गया. महिला ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. बच्ची कुछ दूरी पर धान के खेत में घायल मिली है जिसे परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मासूम की मौत हो गई. परिजनों और गांववालों ने वन विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी है जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची है. अधिकारी फिलहाल इस मामले की जांच कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा स्थित कोडरिया गांव का है. सोमवार की रात इस गांव में रहने वाले मोनू की पत्नी अनवरी अपनी दो महीने की बेटी के साथ घर में सो रही थी. वह छप्पर के नीचे चारपाई पर थी. अचानक बच्ची के चिल्लाने के रोने की आवाज आई तो सभी लोग उठे और परिजनों को बताया. परिजन तुरंत बाहर गए तो धान के खेत में कोई जंगली जानवर बच्ची को नोंच रहा था.
परिवार के लोग जब बच्ची के पास पहुंचे तो जानवर वहां से भाग गया. उन्होंने आनन-फानन में बच्ची को उठाया और उसे लेकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे. मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं जंगली जानवर को लेकर बाकी लोगों में भी खौफ का माहौल है. गांव के लोग अब डरे हए हैं.
घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए और गांव के प्रधान और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि किसी जंगली जानवर का काम लग रहा है. फिलहाल जांच की जा रही है. पूरी घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिकायत के बाद ट्रेन में वेंडरों ने की थी यात्री की पिटाई, अब जबलपुर मंडल ने… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …