करंट से मौत के मामले में महिला चिकित्सक पर एफआईआर- भारत संपर्क

0

करंट से मौत के मामले में महिला चिकित्सक पर एफआईआर

कोरबा। करंट से मौत होने के एक मामले में महिला चिकित्सक पर अपराध दर्ज किया गया है। अवैध विद्युत कनेक्शन के लिए खींचे गए बिजली तार के कारण करंट के संपर्क में आने से ग्रामीण की मौत हुई थी। मृतक के छोटे भाई मोहित राम ने थाना में सूचना दी थी कि इसका तथा इसके बड़े भाई रामलाल का जेंजरा भाठापारा में सम्मिलित खाता के जमीन पर मकान व बाड़ी है। इसके पड़ोस में जिवांश अस्पताल जेंजरा की संचालिका डॉ. सिलेश्वरी कंवर का नया मकान निर्माण कार्य चल रहा है। सिलेश्वरी कंवर द्वारा मकान निर्माण कार्य के लिये बिजली तार इनके बाड़ी के पास से होकर गया था। बाड़ी का रूंधना रूंधते समय बिजली करंट लगने के कारण भाई रामलाल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर जांच में लिया। जांच में पाया कि जीवांश अस्पताल के संचालक द्वारा अपने मकान निर्माण हेतु अवैध विद्युत कनेक्शन मृतक रामलाल के बाड़ी से गुजार कर निर्माण कराने से 21 जुलाई 2024 के 12:30 बजे अवैध विद्युत कनेक्शन बिजली करेंट के संपर्क में आने से मृत्यु होना पाये जाने से धारा 106(1) बीएनएस तथा धारा 135 विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News9 Global Summit: अबू धाबी में न्यूज-9 ग्लोबल समिट, राजनीति-व्यापार और सिनेमा से… – भारत संपर्क| कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| अतीत की स्वर्णिम स्मृतियों से जोड़ने और हमारे अमूल्य विरासत…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क