MP: रशियन के चक्कर में फंस गए साहब… होटल में बिताई एक रात, हनीट्रैप गैंग … – भारत संपर्क

भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के एक सीनियर अफसर का हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है. अफसर को हनी ट्रैप गैंग ने एक होटल में दो महिलाओं से मिलवाया. इसके बाद गैंग में शामिल अन्य सदस्यों ने अफसर का महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे देकर अफसर से लाखों रुपए मांगे गए.
हनीट्रैप गैंग के सदस्यों ने बीएचईएल के अफसर से लगातार पैसों की मांग कर रहे थे. आरोपियों ने दो बार करीब ढाई लाख रुपए मांगे थे. इसके बावजूद वो लगातार और पैसों की मांग कर रहे थे. पैसों की डिमांड से परेशान होकर अफसर ने आरोपियों के खिलाफ गोविंदपुरा थाने में केस दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
स्क्रैप ठेकेदार है आरोपी
पुलिस के मुताबिक पीड़ित अफसर गोविंदपुरा इलाके का रहने वाले है. वहीं जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वो साकेत नगर का रहने वाला है. आरोपी बीएचईएल और पीडब्लूडी में स्क्रैप का ठेका लेता है. पीड़ित और आरोपी दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं.
खुफिया कैमरे से बनाया वीडियो
पुलिस के मुताबिक अफसर को भरोसे में लेने के बाद आरोपी ने होटल में कमरे का इंतजाम किया. होटल में ही अफसर के पास महिलाओं को भेजा. कमरे में लगे खुफिया कैमरे से अफसर का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वहीं इसके कुछ दिन बाद दूसरी महिला को रशियन बताकर अफसर के पास भेजा. इस बार भी आरोपी ने अफसर का महिला के साथ अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद अफसर को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. अफसर ने मना किया तो पैसों की डिमांड कर दी.
परेशान अफसर ने पुलिस से की शिकायत
अफसर से आरोपियों ने कई बार पैसे वसूले और जब अफसर आरोपियों से परेशान हो गया तो उसने पुलिस को पूरा मामला बताया. अफसर की शिकायत पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में लग गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले में पूछताछ कर रही है.
गोविंदपुरा पुलिस ने चार आरोपियों पर बीएनएस की धारा 308/06, 142, 351/4, 3/5 तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस रशियन गर्ल समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.