Infinix Hot 50 5G Launch: AI फीचर्स और 16GB रैम! 9999 रुपये में लॉन्च हुआ ये… – भारत संपर्क

0
Infinix Hot 50 5G Launch: AI फीचर्स और 16GB रैम! 9999 रुपये में लॉन्च हुआ ये… – भारत संपर्क
Infinix Hot 50 5G Launch: AI फीचर्स और 16GB रैम! 9999 रुपये में लॉन्च हुआ ये सस्ता 5G फोन

Infinix Mobile under 10000: जानिए कीमतImage Credit source: इनफिनिक्स/ट्विटर

इनफिनिक्स ने कम बजट में 5G Smartphone तलाश रहे ग्राहकों के लिए एक नया मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है. Infinix Hot 50 5G नाम से उतारे गए इस स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में इंट्रेक्टिव डायनामिक बार दिया गया है, साथ ही इस फोन में कंपनी ने ग्राहकों के लिए AI Features को भी शामिल किया है.

कंपनी का दावा है कि 10 हजार रुपये से कम कीमत में उतारा गया Infinix Hot 50 5G फोन इस प्राइस रेंज में सबसे पतला स्मार्टफोन है जो 7.8mm स्लिम डिजाइन के साथ आता है. यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट वाले इस फोन में एआई चार्ज प्रोटेक्शन सपोर्ट दिया है. ये फीचर फोन के चार्जिंग पैटर्न को समझकर फोन की बैटरी हेल्थ को मैंटेन रखने में मदद करेगा. आइए जानते हैं कि इस फोन की कीमत कितनी है और इस फोन में कौन-कौन से खास फीचर्स दिए गए हैं.

Infinix Hot 50 5G Price in India

इस इनफिनिक्स मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं. 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तो वहीं 8GB/128GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है. उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की बिक्री 9 सितंबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू होगी.

ये भी पढ़ें

फोन को खरीदते वक्त अगर आप एक्सिस या फिर ICICI बैंक डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इस फोन को वाइब्रेंट ब्लू, स्लीक ब्लैक, ड्रीमी पर्पल (वेगन लेदर) और सेज ग्रीन रंग में खरीद पाएंगे.

Infinix Hot 50 5G Specifications

  • डिस्प्ले: इस बजट स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है.
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
  • कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल Sony IMX582 डुअल एआई कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा.
  • बैटरी क्षमता: फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
  • रैम और स्टोरेज: फोन में वैसे तो 8 जीबी रैम मिलती है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 128 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क में स्ट्रीट लाईट नहीं, हेल्थ वर्कर परेशान, शिकायत के बाद… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लव जिहाद, गोल्ड डिगर…फरहान अख्तर से रिश्ता जुड़ा तो लोग कहते थे ऐसी बातें,… – भारत संपर्क| *प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से अपने हुनर को निखारकर आत्मनिर्भरता प्राप्त…- भारत संपर्क| 10 करोड़ की मानहानि का मामला, शिवराज की याचिका पर फैसला सुरक्षित – भारत संपर्क| सहायक राजस्‍व निरीक्षक सस्‍पेंड, बार-बार मिल रही शिकायतों पर विभाग ने की कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …