Instagram पर बने फेक अकाउंट की ऐसे करें रिपोर्ट, चारों खाने चित हो जाएगी फर्जी… – भारत संपर्क

0
Instagram पर बने फेक अकाउंट की ऐसे करें रिपोर्ट, चारों खाने चित हो जाएगी फर्जी… – भारत संपर्क
Instagram पर बने फेक अकाउंट की ऐसे करें रिपोर्ट, चारों खाने चित हो जाएगी फर्जी प्रोफाइल

Instagram Fake Account Report

आपने अक्सर देखा होगा कि एक ही नाम से कई फेक अकाउंट बने होते हैं, जिनकी वजह से काफी प्रॉब्लम आती है. ये फेमस प्रोफाइल के साथ ही नहीं होता है स्कैमर किसी के भी नाम फेक अकाउंट बनाकर किसी भी गलत काम को अंजाम दे सकते हैं. ये आपके नाम पर फेक अकाउंट बनाकर आपके करीबी से झूठी सच्ची कहानी बताकर पैसे मांग सकते हैं, सामने वाले को लगेगे कि ये आप हैं तो वो पैसे भी दे देता है. यही नहीं किसी को भी आपके नाम पर गलत भाषा या अश्लील फोटो शेयर कर सकता है. इस सब से बचने के लिए आप क्या कर सकते हैं? ये जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल्स को पूरा पढ़ें.

इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट पहचान

इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट करने से पहले ये समझें कि फेक अकाउंट की पहचान कैसे करेंगे. फेक अकाउंट्स पर ज्यादातर नकली फोटो लगाई जाती हैं, ये लोग आपकी सेशल मीडिया पर पड़ी पब्लिक पोस्ट से फोटो उठा लेते हैं, आपकी कोई भी बढ़िया दिखने वाली फोटो का इस्तेमाल करते हैं, इससे लोग आसानी से ऐसी प्रोफाइल को देखकर एट्रैक्ट हो जाते हैं. इससे आपके फॉलोअर्स या कोई भी भरोसा कर लेते हैं.

कैसी होती हैं पोस्ट

इसके अलावा फेक अकाउंट पर आपको अजीब पोस्ट नजर आती हैं, ये अकाउंट ज्यादातर एडल्ट फोटो-वीडियो पोस्ट करते हैं, ताकि यूजर्स का ध्यान ना चाहते हुए भी पोस्ट्स पर जाता है. इसके अलावा आपकी 3-4 फोटो उठाकर पोस्ट कर देते हैं. ज्यादातर फोटो एक ही दिन में पोस्ट की गई होती हैं. इससे साफ होता है कि ये अकाउंट एक ही दिन में किसी मकसद के लिए क्रिएट किया गया है. ऐसे अकाउंट के फॉलोअर्स कम होते हैं और फॉलोइंग ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें

ओरिजनल अकाउंट पर समय के साथ पोस्ट की गई पोस्ट शो होती हैं, इसमें बोट अकाउंट के कमेंट्स नहीं होते हैं. फॉलोइंग और फॉलोअर्स दोनों मेंटेन होते हैं.

फेक अकाउंट की रिपोर्ट करने का प्रोसेस

जिस नाम का फेक अकाउंट देखना है इंस्टाग्राम के सर्चबार में लिख कर सर्च करें. ऑफिशियल अकाउंट के अलावा जो भी अकाउंट शो हो उस पर पर क्लिक करें, प्रोफाइल ओपन होने के बाद राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट पर क्लिक करें. यहां पर आपको रिपोर्ट का ऑप्शन शो हो जाएगा ये रेड कलर में लिखा होता है.

  • ये आपसे पूछेगा कि आपको किसी स्पेसिफिक पोस्ट की रिपोर्ट करनी है या अकाउंट की रिपोर्ट करनी है. आप अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वो आपसे रिपोर्ट करने की वजह पूछेगा, जो भी वजह है उस पर क्लिक करें.
  • जब आप रीजन सलेक्ट कर लेते हैं तो ये आपसे पूछता है कि प्रोफाइल आपकी है या कोई और है तो समवन एल्स का ऑप्शल सलेक्ट करें.
  • आपके सामने सर्चबार ओपन होगा यहां पर जिस अकाउंट की फेक कॉपी बनाई गई है उसकी ओरिजनल प्रोफाइल सर्च करके क्लिक करें, इसके बाद रिपोरिट सबमिट कर दें.
  • मेटा आपकी रिक्वेस्ट को ध्यान से चेक करेगा, अगर मेटा को लगता है कि ये एक फेक अकाउंट बनाया गया है तो वो उस अकाउंट को हमेशा के लिए ब्लॉक/बंद कर देता है.

जब आपको किसी प्रोफाइल पर शक हो कि ये फेक अकाउंट हो सकता है तो उसके साथ कोई भी बात करने से पहले, जानकारी शेयर करने से पहले या कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले उस शख्स को कॉल कर लें, जो मैसेज इंस्टाग्राम पर आया है उसके बारे में बताएं अगर वो सही है तो आप मदद कर सकते हैं, नहीं तो आप उस प्रोफाइल को तुरंत ब्लॉक कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में गायब हुई इस बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी, पुलिस में शिकायत दर्ज, जाने… – भारत संपर्क| पति से कहा मंदिर चले जाओ, फिर पत्नी ने लगाई फांसी… घर लौटा तो पैरों तले स… – भारत संपर्क| बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने अपने समर्थकों के बीच केक…- भारत संपर्क| स्वच्छता ही सेवा के तहत जिले के स्कूलों में आयोजित हुए विविध प्रतियोगिता, गांवों में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| RBI Grade B Phase I Result 2024: आरबीआई ग्रेड बी फेज I परीक्षा का रिजल्ट जारी,…