Uttar Pradesh: ‘झूठ और लूट उनकी पहचान बन गई है,’ अखिलेश यादव का BJP सरकार प… – भारत संपर्क

0
Uttar Pradesh: ‘झूठ और लूट उनकी पहचान बन गई है,’ अखिलेश यादव का BJP सरकार प… – भारत संपर्क

अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस सरकार में ज्यादातर निर्माण और सड़क परियोजनाए भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखधंधे का सबसे बड़ा रास्ता बनने जा रहा है .
अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे 6 की जगह 4 लेन की बनी. इसके बावजूद भी यह प्रति किलोमीटर देश का सबसे महंगा एक्सप्रेस-वे बनने का रिकॉर्ड इसके नाम है. उन्होंने कहा कि इससे पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यो को लेकर तमाम तरह की शिकायते भी आ चुकी है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे तो प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के 1 ही सप्ताह में कई जगह टूट गया था.
बीजेपी की पोल खुल चुकी है- अखिलेश यादव
सपा सासंद अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा कोई सिस्टम बीजेपी सरकार के ऊपर निगाह रखने के लिए नहीं बन सकता. जो बेलगाम बीजेपी के लोगों को नियम और कानून तोड़ने और महा भ्रस्टाचार की गलत लेन में बेतहाशा रफ़्तार से अपनी गाड़ी दौड़ाने से रोक सके. उन्होंने कहा कि ‘व्यवस्था’ किसी एडवांस मैनेजमेंट सिस्टम से नहीं बल्कि सही नियत से शासन-प्रशासन चलाने से सुधरती है.
उन्होंने इस दौरान अयोध्या का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी बड़े पैमाने पर जमीनो की खरीद, बिक्री और निर्माण कार्यो में हुआ भ्रस्टाचार सबके सामने है. बीजेपी के लोगों ने अयोध्या में जिस तरह की लूट मचाई है उसकी दूसरी मिसाल नहीं दिखती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की पोल खुल चुकी है. झूठ और लूट का उसका चरित्र जनता के सामने आ चुका है.
‘जनता के साथ वायदा खिलाफी भी भ्रष्टाचार ही है’
अखिलेश यादव ने कहा कि उनके नेता, कार्यकर्ता और पार्टी से विभिन्न पदों पर रहे लोग खुद स्वीकार करते है कि बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है. और हर विभाग में लूट मची है. झूठ और लूट बीजेपी की पहचान बन गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों, नौजवानों और महिलाओं सभी को धोखा दिया है. जनता के साथ धोखा और वायदा खिलाफी भी भ्रष्टाचार ही है.
ये भी पढ़ें- सुधरेगा नहीं तो हटेगा औरैया में BJP जिलाध्यक्ष और CMO में हुई बहस, मंत्री ने अधिकारी को दे दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क| अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO