बार-बार शिकायत करना पड़ा महंगा… मकान पर चलाया बुलडोजर, दिव्यांग के आरोप प… – भारत संपर्क

0
बार-बार शिकायत करना पड़ा महंगा… मकान पर चलाया बुलडोजर, दिव्यांग के आरोप प… – भारत संपर्क

दिव्यांग के घर पर चलाया बुलडोजर
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक शख्स के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है. ये घर NH44 पर था. प्रशासन की तरफ से इस हाइवे पर मौजूद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं नीतेश नेमा नाम के शख्स का आरोप है कि उन्होंने अवैध ट्रैक्टर ट्रॉलियों के निर्माण के खिलाफ शिकायत की थी, इसलिए उनके घर के आगे के हिस्से को गिरा दिया गया है. नरसिंहपुर जिले के एनएच 44 के किनारे रहने वाले विकलांग नीतेश नेमा ने लगातार शिकायतों के बाद भी प्रशासन की तरफ से परेशान किए जाते रहे. नीतेश अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते हैं और आसपास के क्षेत्र में लोहे की ट्राली निर्माण की इकाइयां चलाई जा रही हैं, जो देर रात तक तेज आवाज के कारण उन्हें परेशान करती है.
उन्होंने कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक कई बार शिकायत की, लेकिन ट्रैक्टर और ट्रॉली बनाने का काम बंद नहीं हुआ और न ही कोई कार्रवाई की गई. प्रशासन ने एनएच 44 के किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसमें नीतेश के घर के सामने का हिस्सा जेसीबी से तोड़ दिया गया. नीतेश का आरोप है कि यह कार्रवाई उनके शिकायत करने की वजह से की गई है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा
नीतेश ने कहा, मैं दो साल से इस अवैध ट्रैक्टर ट्राली निर्माण इकाइयों के खिलाफ शिकायत कर रहा हूं. सीएम हेल्पलाइन पर भी 8 – 10 शिकायतें की हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा मेरे घर का हिस्सा तोड़ दिया गया. नीतेश ने यह भी कहा कि उनके घर में बुजुर्ग माता-पिता और एक छोटी बहन हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें इस कार्रवाई से भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उनका कहना है कि प्रशासन ने उन्हें दबाने के लिए यह कदम उठाया है, ताकि वह शिकायत न करें.
न्याय की लगाई गुहार
नीतेश ने कहा कि, मैंने एसपी और कलेक्टर को एसडीएम के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए शिकायत की है. घर के पास चल रही अवैध ट्राली निर्माण के कारण उन्हें काफी दिक्कत उठानी पड़ती है. इससे उनके रोज के काम प्रभावित होते हैं. उन्हें रोज की नींद लेने में दिक्कत उठानी पड़ती है, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी, इसलिए अब प्रशासन के खिलाफ भी कार्रवाई करने और खुद के लिए न्याय की गुहार लगाई है.
अधिकारी ने बताया कि शिकायत को लेकर मामले को संज्ञान में लिया गया है. इस कार्रवाई से जुड़े सभी अधिकारियों को नोटिस भेज दिया गया और इस मामले को लेकर जांच में तेजी लाने को कहा है, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें