फेमस होने के लिए पापा की परी ने चलती ट्रेन पर किया स्टंट, लोग बोले- दीदी जिंदगी एक ही…


पापा की परी ने ट्रेन पर किया स्टंट Image Credit source: X
आज के समय में हर कोई खुद को फेमस करने में लगा हुआ है. इसके लिए ज्यादातर लोग स्टंट का सहारा लेते हैं. जिसमें कई बार जान जाने का भी खतरा होता है बावजूद इसके लोग स्टंट करने से घबराते नहीं है. वहीं कुछ लोग होते हैं जो कहीं भी कभी भी स्टंट करना लोगों के बीच शुरू कर देते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसी ही लड़की चर्चा में है, जो चलती ट्रेन पर स्टंट करती नजर आ रही है.
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आज कल के युवाओं में कुछ अलग करने का जुनून सवार है और इसके चक्कर में कई बार ये ऐसी हरकत कर बैठते हैं. जिसकी किसी ने कल्पना भी ना की हो!अब सामने आए इस वीडियो को ही देखिए जहां एक लड़की को वीडियो बनाने की ऐसी सनक चढ़ी कि उसने अपनी जान की परवाह तक नहीं कि और गेट पर लटककर स्टंट करती नजर आ रही है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग है.
यहां देखिए वीडियो
वायरल होने का बहुत जुनून सवार हो गया है आजकल इनलोगों को 😐
🎥: Suleta_Cute_girl_500k pic.twitter.com/wWXuESMrCr
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) September 5, 2024
इस वीडियो को देखने के बाद समझ आ रहा है कि इस ट्रेन के भीतर से रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी है और वहां लटककर स्टंट करने की कोशिश कर रही है. वो हैंडल को हाथों से पकड़कर पीछे की तरफ लटकी नजर आ रही है और ट्रेन भी अच्छी-खासी स्पीड में चल रही होती है. हालांकि उसे देखने के बाद ये लग रहा है मानों उसे इस बात का कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. इस दौरान ऐसे में अगर गलती से उसका हाथ फिसल जाता है या फिर वो किसी से टकरा जाती तो उसकी जान जा सकती थी. खैर वीडियो के आखिर में लड़की फिर से ट्रेन के अंदर आती हुई नजर आ रही है।
इस वीडियो को एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे पांच हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, दीदी! जीवन एक बार ही मिलता है. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इन्हें कोई समझाओ ये जिंदगी है कोई वीडियो गेम नहीं की आपको एक्सट्रा लाइफ मिले. वैसे इस वीडियो को देखने के बाद आपका क्या कहना कमेंट कर हमें जरूर बताइएगा.