Deepika Padukone Reaction On Daughter: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का आया पहला… – भारत संपर्क

0
Deepika Padukone Reaction On Daughter: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का आया पहला… – भारत संपर्क
Deepika Padukone Reaction On Daughter: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का आया पहला रिएक्शन, जानिए पैरेंट्स बनने पर क्या कहा

Deepika Ranveer Singh Baby Girl ReactionImage Credit source: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर किलकारियां गूंजी हैं. दीपिका ने रविवार (8 सितंबर 2024) को बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के आने के बाद से दीपिका और रणवीर के चाहने वाले खुशियां मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का का भी पहला रिएक्शन आ गया है. पैरेंट्स बनने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है.

दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैब पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया है. उन्होंने एक कार्ड शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है, “वेलकम बेबी गर्ल!” इसके साथ दोनों ने बेटी की पैदाईश की तारीख बताई है, जो कि 8 सितंबर 2024 है. कार्ड में नीचे दीपिका और रणवीर का नाम लिखा गया है.

ये भी पढ़ें

शनिवार को हुई थी एडमिट

दीपिका पादुकोण को शनिवार की शाम को मुबंई के एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ देर बाद ही रणवीर सिंह की मां अंजू भवानी और बहन कृतिका भवानी अस्पताल पहुंच गए थे. हालांकि रात में मुकेश अंबानी के घर हुई गणेश चतुर्थी पूजा में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के पिता एक साथ पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि डिलीवरी के दौरान दीपिका और रणवीर का परिवार भी अस्पताल में मौजूद था.

फरवरी में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान इसी साल 28 फरवरी को किया था. उन्होंने तब इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह के साथ एक पोस्ट किया था. पोस्ट में लिखा था, “सितंबर 2024. दीपिका और रणवीर.” साथ ही पोस्ट के कैप्शन में हाथ जोड़ने वाली और नज़र न लगने वाली इमोजी भी शेयर की गई थी. उसी वक्त दीपिका ने बता दिया था कि सितंबर में वो मां बनेंगी. दीपिका के उस पोस्ट को 43 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था और हज़ारों लोगों ने कमेंट कर मुबारकबाद दी थी.

रणवीर की ख्वाहिश हुई पूरी

रणवीर सिंह एक क्विज शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी एक बेटी हो और वो उनकी पत्नी दीपिका जैसी हो. उन्होंने कहा था, “जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अब मेरी शादी हो गई है. अब 2-3 साल में बच्चे भी होंगे. भाई साब, आपकी भाभी (दीपिका पादुकोण) इतनी क्यूट बेबी थी ना. मैं तो रोज़ उसकी बेबी फोटोज़ देखता हूं और कहता हूं एक ऐसी दे दे मुझे तो बस मेरी लाइफ सेट हो जाए.” उन्होंने ये भी बताया था कि वो नाम शॉर्टलिस्ट कर रहे हैं.

दीपिका-रणवीर ने इटली में की थी शादी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी. दोनों ने 14 और 15 फरवरी को पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति रिवाजों से इटली के लेक कोमो में शादी की थी. दोनों की शादी में बेहद करीबी मेहमान ही शामिल हुए थे. हालांकि बाद में मुंबई आने पर दीपिका और रणवीर ने बॉलीवुड के तमाम सितारों और दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क