500 लोग और 70 करोड़ की ठगी, गाजियाबाद में ऐसे धराया ठगों का सरगना – भारत संपर्क

0
500 लोग और 70 करोड़ की ठगी, गाजियाबाद में ऐसे धराया ठगों का सरगना – भारत संपर्क

यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में दोनों जालसाज
यूपी एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 स्थित मोहन मेकिंग्स कैंपस से दो साइबर ठगों को अरेस्ट किया है. यह ठग लोगों को अपनी कंपनी का स्कीम समझाते हुए निवेश पर 10 से 15 प्रतिशत ब्याज मुनाफे का लालच देते थे. वहीं पर्याप्त पैसा जमा हो जाने के बाद कंपनी बंद कर फरार हो जाते थे. अब तक इन जालसाजों ने 500 से अधिक लोगों से करीब 70 करोड़ रुपयों की ठगी की है. इन जालसाजों की पहचान बागपत के पावला के रहने वाले विनोद कुमार धामा और रविंद्र उर्फ नवाब के रूप में हुई है.इन जालसाजों ने एसटीएफ की पूछताछ में बताया है कि इस तरह की वारदात इन्होंने केवल यूपी में नहीं, बल्कि हरियाणा और दिल्ली के अलावा तेलंगाना में भी खूब किया है.
एसटीएफ की टीम ने इन जालसाजों के ठिकाने की तलाशी लेते हुए छह मोबाइल फोन के अलावा इनकी कंपनी का अकाउंट नंबर और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक इन जालसाजों ने नोएडा सेक्टर-63 में कल्प वृक्ष ट्रेडिंग मास्टर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और हॉट सिक्योरिटी लिमिटेड के नाम से कंपनी खोली थी.इसी प्रकार एक कंपनी गाजियाबाद में भी आयुर्वेद इंडिया ट्रेडिंग फर्म के नाम से शुरू की थी. इन कंपनियों में इन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से निवेश कराया था. उसके बाद कंपनी बंद कर ये दोनों थाईलैंड भाग गए थे.
एम-वे कंपनी में सीखा चेन नेटवर्किंग
अब वापस लौटने के बाद मुखबिर की सूचना पर इन्हें पकड़ा गया है. एसटीएफ के एडिशनल एसपी के मुताबिक विनोद ने अमेरिका की कंपनी एम-वे में शेयर ट्रेडिंग का काम सीखा था.इसके बाद इसने दो साल पहले प्रवीण धामा के साथ मिलकर अपनी कंपनी कल्प वृक्ष ट्रेडिंग मास्टर कंपनी शुरू की थी.इस कंपनी में वह रोहित खान के साथ निदेशक बना था. उन्होंने बताया कि ये जालसाज चेन मार्केटिंग के जरिए ठगी करते थे. इसमें ये लोग किसी आदमी से तो निवेश कराते ही थे, उसे मोटे मुनाफे का लालच देकर दो अन्य लोगों को निवेश कराने के लिए कहते थे. इसी प्रकार एक लंबी चेन तैयार करते थे. इसमें हरेक निवेशक को एक टारगेट दिया जाता था.
ये भी पढ़ें

स्कीम में मुनाफे का झांसा
आरोपी लोगों को इस प्रकार से स्कीम समझाते थे कि लोग बड़े आराम से इनके चंगुल में फंस जाते थे. इसके बाद आरोपी उन्हें फिर लालच देते थे कि वह कम से कम दो निवेशक लाएंगे तो उन्हें 10 फीसदी का मुनाफा होगा. वहीं इनके द्वारा लाए गए निवेशक जब दो-दो निवेशक जोड़ेंगे तो उसमें भी इन्हें लाभांस मिलेगा. इस प्रकार इनके खुद के 10 हजार रुपये के निवेश पर इन्हें 14 हजार का लाभ मिल जाएगा. एसटीएफ के मुताबिक जालसाज विनोद के खिलाफ पहले से गौतमबुद्धनगर, उद्योग नगर सीकर राजस्थान और हैदराबाद में मुकदमे दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क