UP NEET UG 2024 Counselling राउंड 2 के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, 13 सितंबर है…

0
UP NEET UG 2024 Counselling राउंड 2 के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, 13 सितंबर है…
UP NEET UG 2024 Counselling राउंड 2 के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, 13 सितंबर है लास्ट डेट

सीट नीट यूजी रैंक के आधार पर अलाॅट की जाएगी. Image Credit source: freepik

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 दूसरे राउंड के लिए आज, 9 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. काउंसलिंग के दूसरे राउंड में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में नीट यूजी परीक्षा पास स्टूडेंट्स को रैंक और कैटेगरी के अनुसार एमबीबीएस और बीडीएस सीटें अलाॅट की जाएंगी.

काउंसलिंग फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 13 सितंबर है. मेरिट लिस्ट 14 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी और विकल्प भरने की प्रक्रिया 14 से 18 सितंबर तक चलेगी. काउंसलिंग में शामिल होने वाले छात्रों को 2000 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. पहले राउंड में जिन छात्रों रजिस्ट्रेशन किया है और वह दूसरे राउंड में शामिल होना चाहते हैं. उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा करने की आवश्यकता नहीं है.

UP NEET UG 2024 Counselling कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
  • यहां नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई डिटेल को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • नीट यूजी स्कोरकार्ड आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

वहीं छात्रों को सरकारी कॉलेजों के लिए 30,000 रुपये, निजी मेडिकल कॉलेज के लिए 2 लाख रुपये और निजी डेंटल कॉलेजों के लिए 1 लाख रुपये की सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना होगा. राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 19 सितंबर को जारी किया जाएगा. दूसरे राउंड में जिन स्टूडेंट्स को सीट अलाॅट की जाएगी.

उन्हें अपने संबंधित काॅलेजों में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए 20 से 25 सितंबर तक रिपोर्ट करना होगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. प्रदेश में 10 हजार के करीब एमबीबीएस और 2200 के करीब बीडीएस की सीटें हैं, जिन पर नीट यूजी रैंक के जरिए एडमिशन होगा.

ये भी पढ़े – UGC NET 2024 की आंसर-की जारी, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क