ICU में पंखा नहीं, मरीज खुद लाते हैं टेबल फैन; MP के सरकारी अस्पताल का हाल – भारत संपर्क

0
ICU में पंखा नहीं, मरीज खुद लाते हैं टेबल फैन; MP के सरकारी अस्पताल का हाल – भारत संपर्क

जबलपुर का जिला अस्पताल
मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिला अस्पताल विक्टोरिया है. यहां हर दिन हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं. लेकिन यह अस्पताल संसाधनों की कमी का दंश झेल रहा है. यहां आईसीयू वार्ड का हाल भी बदहाल है. आईसीयू में न तो कूलर है और न ही पंखा, इस कारण हर दिन मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में मरीज और उनके परिजन घरों से पंखे लेकर अस्पताल आते हैं.
अस्पतास में कई महीने से सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम बंद पड़ा है, जिसकी शिकायतें मरीजों की ओर से लगातार की जा रही थीं, लेकिन अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी संदर्भ में देर रात कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल अस्पताल पहुंचा और वहां की स्थिति का जायजा लिया. आईसीयू की हालत देखकर सभी हैरान रह गए.
आईसीयू में पंखा तक नहीं
एक मरीज के परिजन आरती ने बताया कि आईसीयू वार्ड में पंखा तक नहीं है. गर्मी और उमस की वजह से परेशान हैं. वह मार्केट से एक टेबल फैन खरीद कर लाई है, जिसे मरीज के सामने लगाया गया है. आईसीयू में करीब 15 से 20 मरीज भर्ती हैं. सभी मरीजों के परिजन पंखा लेकर आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिए जा रहा है. अस्पताल के आसपास गंदगी का अंबार है, जिस पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल का लिया जायजा
परेशान मरीजों के परिजन ने रविवार रात को हंगामा कर दिया. रात 12 बजे के करीब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) और RMO भी अस्पताल पहुंचे और जायजा लिया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने का आग्रह किया. सीएमएचओ ने भी समस्या का निदान जल्द करने का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें