पार्षद अमरजीत सिंह के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज- भारत संपर्क

0

पार्षद अमरजीत सिंह के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज

कोरबा। कुसमुंडा परियोजना के अधीन नियोजित ठेका कंपनी नीलकंठ में कार्यरत दो वाहन चालकों के बीच मारपीट की घटना के दिन क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह ने भी प्रदर्शन के दौरान भू विस्थापित ग्रामीण से मारपीट किया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
ग्रामीणों से मारपीट करने व धमकी देने के मामले में कुसमुंडा थाना में पार्षद अमरजीत सिंह के खिलाफ प्रभावित ग्राम खैरभवना निवासी कृपाल सिंह कंवर ने रिपोर्ट लिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक कृपाल सिंह बुधवार 4 सितंबर की रात लगभग 9 बजे कुसमुंडा खदान के रास्ते से अपने घर जा रहा था। उस दौरान खदान क्षेत्र में नीलकंठ कंपनी कैम्प व बैरियर के बीच कुछ लोग खड़े थे। भीड़ देखकर वह रुक गया तो भीड़ में सें अमरजीत सिंह उसे देखकर तू कौन है यहां क्या कर रहा है, कहकर गाली-गलौज देने लगा। जब गाली देने से मना किया तो अमरजीत सिंह, तुम्हारा नेता अशोक कहां है उसे घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ-मुक्के से चेथी में मारपीट करने लगा जिससे उसे सिर में चोट लगा व खून बहने लगा। घटना को मुनीराम पटेल द्वारा देखकर छुड़ाये तो मुनीराम पटेल को भी हाथ-मुक्के से गाल के पास मारपीट किया। अमरजीत सिंह गांव वालों को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। रिपोर्ट के आधार पर अमरजीत के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क