MP: सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर संग्राम, चाचा और भाइयों ने किया 2 भतीजों… – भारत संपर्क

0
MP: सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर संग्राम, चाचा और भाइयों ने किया 2 भतीजों… – भारत संपर्क

चाचा और भतीजों ने की हत्या
मध्य प्रदेश के जबलपुर के खमरिया के गधेरी गांव में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दो परिवारो में विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा और चचेरे भाइयों ने कुल्हाड़ी मारकर भतीजे की हत्या कर दी. सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. विवाद अचानक हिंसक हो गया. देखते ही देखते इस विवाद महिलाएं भी शामिल हो गईं और दोनों में तरफ से गाली-गलौज शुरू हो गया.
पानी भरने को लेकर झगड़ा चल ही रहा था. दोपहर में इसी विवाद के कारण अखिलेश की मां, नन्हीं यादव के साथ मारपीट की गई थी. इसके बाद देर शाम को जब 35 साल का अखिलेश यादव पानी भरने गया, तो फिर से विवाद भड़क उठा. इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि अखिलेश के चाचा हल्लू यादव और उनके दो बेटों, संदीप यादव और प्रदीप यादव ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पानी की किल्लत भी बनी झगड़े का कारण
वीडियो में सामने आया है, जिसमें दोनों परिवारों के बीच महिलाओं सहित परिवार के पुरुषों के बीच जमकर बाद झगड़ा होता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, पानी की समस्या के कारण एक नल पर पानी भरने को लेकर आए दिन बहस होती रहती. नल सरकारी था और पानी साफ-सुथरा आता है, इसी नल से पानी भरने के लिए बहस इस बार इतनी बढ़ गई कि बात हत्या तक पहुंच गई. गांव में पानी की किल्लत भी इस विवाद का एक बड़ा कारण गांववालों की तरफ से बताया गया है, जहां सीमित संसाधनों को लेकर अक्सर झगड़े हुआ करते थे. मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक अखिलेश की मां नन्ही यादव ने पुलिस को बताया कि शाम 6 बजे नल में पानी भरने के दौरान उसका देवर हल्लू यादव आया. उसके साथ में उनके दो बेटे संदीप यादव प्रदीप यादव भी आए. आरोपी बेटों के हाथ में डंडा और कुल्हाड़ी थी. इसी दौरान हल्लू ने कहा कि मारो. नन्ही यादव ने कहा कि वो कुछ समझ पाती उससे पहले ही पाते, प्रदीप और हल्लू ने पकड़ा और संदीप ने कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर दी. अखिलेश की मां का कहना है कि पहले दोपहर के समय इन लोगों ने मुझ पर भी हमला किया था, जिसको लेकर खमरिया पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. अगर पुलिस तुरंत कार्यवाही करती तो आज उनका बेटा जिंदा रहता.
दूसरे आरोप की तलाश की जा रही
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, हल्लू यादव और प्रदीप यादव की तलाश की जा रही है. खमरिया थाना के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना पानी के विवाद को लेकर हुई है, लेकिन इस खूनी संघर्ष ने पूरे गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है. नगर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार गौतम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें