डेढ़ साल का बच्चा हाईवे पर दौड़ता दिखा बाइक, VIDEO पर आ रहे ऐसे कमेंट

0
डेढ़ साल का बच्चा हाईवे पर दौड़ता दिखा बाइक, VIDEO पर आ रहे ऐसे कमेंट
डेढ़ साल का बच्चा हाईवे पर दौड़ता दिखा बाइक, VIDEO पर आ रहे ऐसे कमेंट

बाइक दौड़ाता दिखा बच्चाImage Credit source: X/@adkeys22

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों को रोमांचित कर देते हैं. लेकिन लोगों द्वारा अक्सर इनमें शामिल खतरे को नजरअंदाज कर दिया जाता है. अब जरा वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. दुधमुंहे बच्चे के हाथ में चलती बाइक का हैंडल थमा देना न केवल उसकी जान को जोखिम में डाल सकता है, बल्कि यह एक गलत संदेश भी देता है.

रील्स या वीडियो बनाकर इंटरनेट पर फेसम होने का चस्का कई बार लोगों को ऐसा करने पर मजबूर कर देती है, जिससे उनके खुद के लिए और दूसरों के लिए खतरनाक स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप एक बच्चे को हाईवे पर बाइक दौड़ाते हुए देख सकते हैं. वहीं, बच्चे का पिता पीछे हाथ बांधकर बैठा हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो लोगों को जितना दिलचस्प लग रहा है, उतना ही खतरनाक है. टीवी9 अपने पाठकों से अपील करता है कि इसे बिल्कुल भी दोहराने की कोशिश न करें.

भले ही इस रील को इंटरनेट की पब्लिक ने हल्के-फुल्के अंदाज में लिया है, लेकिन रील बनाने की ऐसी लत किसी की भी जान पर आफत ला सकती है. बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए, और अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उन्हें सुरक्षित गतिविधियों में ही शामिल करें. वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.

Comment 1

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @adkeys22 हैंडल से वैभव मिश्रा नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, भाईसाब बच्चे का स्वैग तो देखो. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, बच्चे के हाथ में बाइक थमा दी. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ये तो बड़ा हैवी ड्राइवर निकला. एक और यूजर ने लिखा, बहुत जल्दी 18 का हो गया ये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mission Admission : DU में एडमिशन को लेकर है मन में सवाल तो एक्सपर्ट देंगे जवाब,…| Shaktiman Big Update: शक्तिमान से हो गई मुकेश खन्ना की छुट्टी? रणवीर सिंह ने… – भारत संपर्क| माओवादी आतंकवाद के समूल नाश और बस्तर के समग्र विकास के लिए…- भारत संपर्क| अपने अपने घर में पार्टी के बहाने बुलाकर रेलवे के अधिकारी ने…- भारत संपर्क| Viral Video: पिंजरे में बंद शेर को यूं चिढ़ा रहा था शख्स, आगे का सीन देख कांप गए लोग