जमीन विवाद में भाजपा नेता की गला काटकर हत्या, दूसरे दिन…- भारत संपर्क

0
जमीन विवाद में भाजपा नेता की गला काटकर हत्या, दूसरे दिन…- भारत संपर्क




जमीन विवाद में भाजपा नेता की गला काटकर हत्या, दूसरे दिन हत्यारा पकड़ाया – S Bharat News























कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमर ताल में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही किसान मित्र और भाजपा नेता की हत्या कर दी गई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम सेमरताल निवासी साकेत बिहारी कौशिक उम्र 55 वर्ष पेशे से किसान थे। डाक बंगले के पीछे उनके खेत है। गांव के ही 60 वर्षीय बैजनाथ यादव के साथ जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था। दोनों ही इस जमीन पर अपना दावा करते थे। सोमवार शाम को साकेत अपने खेत से लौट रहे थे कि डाक बंगले की सड़क पर बैजनाथ यादव घात लगाए बैठा था। जैसे ही साइकिल पर साकेत वहां पहुंचे बैजनाथ ने तब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें घायल कर दिया । साकेत साइकिल सहित जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद बैजनाथ भाग निकला । मृतक साकेत गांव के प्रतिष्ठित और उन्नत कृषक थे, इसलिए उन्हें किसान मित्र बनाया गया था। वे गांव में भजन गाते थे और प्रवचन भी करते थे इसके लिए वे दूसरे गांव भी जाते थे। उनका एक बेटा शिक्षक है और बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है। पुलिस ने मंगलवार तड़के हत्यारे बैजनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया, जिसने बताया कि उसने क्रोध में आकर साकेत बिहारी कौशिक की हत्या की थी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर कवि गोष्ठी का आयोजन, संस्कृति एवं…- भारत संपर्क| जिस एक आतंकी संगठन से डरता है चीन, उस ETIM की पूरी कुंडली – भारत संपर्क| Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क