*Breaking jashpur:- ट्रैक्टर के पहिये के नीचे गिरकर ग्रामीण की मौत, गणेश…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:- ट्रैक्टर के पहिये के नीचे गिरकर ग्रामीण की मौत, गणेश…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए नदी ले जाने के दौरान ट्राली में नाच रहा युवक असंतुलित होकर नीचे गिरकर चक्के से कुचल गया। दुर्घटना में युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई। हादसा जिले के तुमला थाना क्षेत्र की है। बाबूसाजबहार में स्थनीय रहवासियो ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिन तक विधि-विधान से पूजा पाठ की।

सोमवार की रात को प्रतिमा विसर्जन करने के लिए इस गांव के रहवासी दो ट्रैक्टर में टोली बनाकर निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार एक ट्रैक्टर में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा रखी गई थी और दूसरे में डीजे साउंड सिस्टम के साथ श्रद्धालु सवार थे। डीजे की धुन में नाचते हुए श्रद्धालुओं की टोली खारीबहार के ईब नदी की ओर बढ़ी रही थी,इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार बाबूसाजबहार का रहवासी सुबरन राम एक झटके से ट्राली ने नीचे गिरा और ट्राली के पहिये के नीचे आ गया।

इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता पहिए से सुबरन राम बुरी तरह से कुचल गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद आनन फानन में प्रतिमा विसर्जित किया गया। घटना की सूचना पर तुमला थाना प्रभारी कोमल नेताम दल बल सहित मौक़े पर पहुंचे और शव को पोस्ट मार्टम के लिए जब्त किया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क