PM मोदी के जन्म दिन पर 17 सितंबर से शुरू होगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान- CM… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य सरकार के प्रस्तावों को स्वीकृत करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार जताया है. इसी के साथ उन्होंने ये भी ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आगामी 17 सितंबर से प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू होगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4 हजार 892 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. प्रदेश में जल्द ही समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का उपार्जन होगा. प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ने से सांची दुग्ध संघ का विस्तार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री यादव ने इसके अलावा प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ हुआ त्रि-पक्षीय एमओयू किया गया है. सांची ब्रांड और अधिक बेहतर बनाया जायेगा.
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 17 सितंबर से “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म-दिन से शुरू होकर यह अभियान गांधी जयंती तक चलेगा. यह अभियान ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केन्द्रित रहेगा. स्वच्छता अभियान में जन-भागीदारी पर अधिक से अधिक जोर रहेगा.
एमपी सरकार के कुछ अभिनव नवाचार
साइबर तहसील से 6 माह में एक लाख से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण.
निराकरण का औसत समय 70 दिन से घट कर हुआ 20 दिन.
साइबर तहसील व्यवस्था शुरू करने वाला पहला राज्य मध्यप्रदेश.
शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष चिकित्सकों के साथ मप्र देश में पहले स्थान पर.
जनजातीय क्षेत्रों में आयुष डॉक्टर की उपलब्धता में तीसरा नंबर.
जिला अस्पतालों की संख्या में देश में दूसरा स्थान.
केन्द्र सरकार की ताजा रिपोर्ट हेल्थ डायनामिक्स ऑफ इंडिया में सामने आये ये तथ्य.