टारपाली गांव के पास कोयले की खाली मालगाड़ी चार डिब्बे उतरे…मालगाड़ी के डिब्बे शाम तक… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
टारपाली गांव के पास कोयले की खाली मालगाड़ी चार डिब्बे उतरे…मालगाड़ी के डिब्बे शाम तक… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। लारा से तिलईपल्ली तक बारह घंटे कोयले की आवाजाही ठप्प रायगढ़। आज सुबह रायगढ़ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर सुबह उतरे मालगाड़ी के डिब्बे शाम तक पटरी पर चढ़ाये गये टार पाली भिखारीमाल गांव के पास कोयले की खाली मालगाड़ी जो जे एस डब्ल्यू स्पेज आयरन कपनी के भूपदेवपुर रैक पाइेंट से लौटते वक्त बे पटरी हो गई। सुबह से शाम होते तक चारो डिब्बो को पटरी पर कड्डी मशक्क्त के बाद रख दिया गया। तब रेलवे और एंनटीपीसी प्रबंधन ने राहत् की सास ली।

रेलवे के सूत्रों से मिली जाकारी के अनुसार जे एस डब्ल्यू स्पज् आयरन कपनी के भूपदेवपुर रैक पाइेंट से खाली मालगाड़ी के डिब्बे लौटते वक्त टारपाली भिखारीमाल गांव के पास बे पटरी हो गये। मामले की सूचना मिलते ही एंनटीपीसी प्रबंधन ने रेलवे के आलाधिकारियो को तत्काल सूचित किया ।सूचना,श्मिलते ही रायगढ़।के अलावे बृजराज नगर से एक रिलीफ ट्रेन पहुँच गई यऔर युद्ध स्तर पर बचाव राहत का कार्य सुबह 6 बजे से ही शुरु किये गये देर शाम 6 बजे चारो मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर हाड्रॉलिरोलिक से चढ़ा दिये तब सभी ने राहत् की सास ली। इस दौरान एंनटीपीसी प्रबंधन के लोग ,आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार और टीम रायगढ़ रेलवे और बृजराज नगर से आई रिलीफ ट्रेन स्टॉफ मौजूद रहे।

रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य से किया प्रस्तुत….
दीपचंद बोथरा का देहावसान, आज 13 सितंबर को होगी अंत्येष्टि
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क| कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल- भारत संपर्क| गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान| अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क