‘मुझे या तो उन्हें गोली मार दो…’, अस्मत लुटी तो ऐसी टूटी गैंगरेप पीड़िता,… – भारत संपर्क

0
‘मुझे या तो उन्हें गोली मार दो…’, अस्मत लुटी तो ऐसी टूटी गैंगरेप पीड़िता,… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ बदमाशों ने सेना के दो अधिकारियों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ मारपीट की थी. उनमें से एक महिला के साथ तो बदमाशों ने गैंगरेप भी किया था. साथ ही सेना के एक अधिकारी को बंधक बनाकर 10 लाख की फिरौती भी मांगी थी. पुलिस के आते ही बदमाश वहां से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने तीन बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया. गैंगरेप पीड़िता इस घटना के बाद से सदमे में है. उसने पुलिस से मांग की- मुझे या तो उन बदमाशों को गोली मार दो.
घटना मंगलवार देर रात की है. सेना के दो अधिकारी (लेफ्टिनेंट) अपनी महिला मित्रों के साथ घूमने के लिए कार में निकले. पीड़ित एक अधिकारी के मुताबिक- हम चारों मंगलवार की रात महू-मंडलेश्वर रोड पर जाम गेट के पास अहिल्या गेट पहुंचे थे. रात लगभग 2.30 बजे मेरा दोस्त अपनी महिला मित्र के साथ कार में था, जब 6 लोगों ने उन पर हमला किया. मैं अपनी महिला मित्र के साथ उस समय पास की एक पहाड़ी पर था और चीखने की आवाज सुनकर नीचे उतर आया.
ऐसे किया पुलिस को अलर्ट
ये भी पढ़ें

ऑफिसर ने आगे बताया- हमलावरों ने कार में बैठे मेरे दोस्त को बुरी तरह पीटा और उसे बंधक बना लिया. उसकी दोस्त को वो लोग जंगल की तरफ ले गए. मैं नीचे आया तो मुझे और मेरी दोस्त को भी उन लोगों ने पीटा. मुझसे कहा कि जाओ 10 लाख रुपये की फिरौती लेकर आओ. तभी तुम्हारे दोस्त को रिहा करेंगे. मैंने इसी बहाने अपने सीनियर अधिकारियों को फोन करके घटना की जानकारी दे दी. उन्होंने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया.
पीड़िता की डिमांड
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ जारी है. बाकी के तीन आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार तीन आरोपियों की पहचान अनिल, पवन वसुनिया और रितेश के रूप में हुई है. जबकि रोहित, संदीप और सचिन फरार हैं. उन पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही उन्हें भी अरेस्ट कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया- महिला से गैंगरेप की पुष्टि हो गई है. वो इतने सदमे में है कि बात नहीं कर रही. किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रही है. बस इतवना कह रही है कि या तो मुझे गोली मार दो या उन्हें गोली मार दो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें