School Closed: UP, MP और उत्तराखंड, जानें भारी बारिश के कारण कहां-कहां बंद हैं…

0
School Closed: UP, MP और उत्तराखंड, जानें भारी बारिश के कारण कहां-कहां बंद हैं…
School Closed: UP, MP और उत्तराखंड, जानें भारी बारिश के कारण कहां-कहां बंद हैं स्कूल?

भारी बारिश के कारण इन इलाकों में बंद हैं स्कूल Image Credit source: Satish Bate/HT via Getty Images

दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जगहों पर तो भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी जमा है और बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है और कहा है कि अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ के खतरे को लेकर आगाह किया है. ऐसे में इन इलाकों में एहतियातन स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

यूपी में कहां-कहां स्कूल बंद?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, एटा, हाथरस, कन्नौज, झांसी, जालौन, औरैया और ललितपुर जैसे इलाकों में स्थित स्कूलों में भारी बारिश की वजह से छुट्टियों की घोषणा की गई है. इसके अलावा आगरा में भी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

मध्य प्रदेश में कहां-कहां स्कूल बंद?

भारी बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है. इसमें भोपाल से लेकर ग्वालियर और दमोह जैसे इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में मौजूद सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 13 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. वैसे बारिश की स्थिति देखने के बाद इन छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है. भोपाल में जहां आंगनबाड़ी और नर्सरी से लेकर 5वीं तक के स्कूल बंद हैं, तो वहीं ग्वालियर में आंगनबाड़ी से लेकर 8वीं तक, भिंड में क्लास 1 से 8वीं तक, सागर और गुना में 8वीं तक के बच्चों को छुट्टी दी गई है.

ये भी पढ़ें

उत्तराखंड में कहां-कहां स्कूल बंद?

मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड के सभी जिलों में स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी शामिल हैं. वहीं, टिहरी से लेकर चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना नंबर की तेज रफ्तार निगम वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर,…- भारत संपर्क| *सावन के तीसरे सोमवार को ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी…- भारत संपर्क| कभी इंस्पेक्टर तो कभी ACP बने आमिर खान, इन फिल्मों में निभाया दमदार पुलिस ऑफिसर… – भारत संपर्क| Asia Cup 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, टेस्ट प्लेयर बना टी20 टीम का… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरयू पारीण ब्राह्मण सभा का दुग्धाभिषेक आयोजन…- भारत संपर्क