UP: 13 साल पहले हो चुका किसान नेता महेंद सिंह टिकैत का निधन, अब कोर्ट ने जा… – भारत संपर्क

0
UP: 13 साल पहले हो चुका किसान नेता महेंद सिंह टिकैत का निधन, अब कोर्ट ने जा… – भारत संपर्क

किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत
शामली जिले की कैराना कोर्ट ने कई साल पहले मर चुके किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत ने अन्य सैकड़ों लोगों के साथ 2007 में जाति के लिए आरक्षण आंदोलन किया था. इस दौरान उनका साथ देने वाले लोगों पर पुलिस ने कांधला थाने में मामला दर्ज किया था. जिसमें मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट की तारीख पर नामजद लोगों के न पहुंचने की वजह से ही कोर्ट ने वारंट जारी किए हैं. 20 आरोपियों में से 10 के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं.
मामला शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे मार्ग का है. जहां 2007 में गुर्जर जाति के लोगों ने आरक्षण की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया था. किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत भी अपने काफिले के साथ इस प्रदर्शन में शामिल थे. प्रदर्शन के बाद कांधला थाना पुलिस ने हाईवे जाम करने धरना और प्रदर्शन करने के मामले में केस दर्ज कराया गया था. उस मामले में जहां पहले मुजफ्फरनगर जनपद की जिला कोर्ट में सुनवाई हो रही थी.
कैराना में चल रही सुनवाई
वहीं 2018 में शामली जनपद में जिला कोर्ट स्थापित होने के बाद सुनवाई कैराना की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चल रही है. पुलिस ने पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें 20 लोगों के नाम दर्ज किए गए. किसान नेता महेंद्र सिंह समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है. अब 20 लोगों मे से पहले 10 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं. आरोपी पक्ष के वकील प्रवीण चौहान का कहना है.
20 लोगों के नाम दर्ज
जिनमें से 20 लोगों के नाम दर्ज और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ कोर्ट में मामला विचाराधीन है. महेंद्र सिंह टिकैत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. हाईवे पर जाम करने और धरना प्रदर्शन के मामले में वारंट जारी हुआ है. वकील ने बताया कि महेंद्र सिंह टिकैत समेत जिन लोगों की मौत हो चुकी है, उनके डॉक्यूमेंट इकट्ठे किए जा रहे हैं. कोर्ट की प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.
रिपोर्ट- श्रवण पंडित / शामली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 घंटों से धरमजयगढ़- पत्थलगाव मुख्य मार्ग बाधित, गाड़ियों की लगी लम्बी कतार – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 18 : ओटीटी सीजन जीतने के बाद भी दिल नहीं भरा, क्या सना मकबूल होंगी… – भारत संपर्क| VIDEO: Live मैच में मचा बवाल, खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट, जमकर चले लात-घू… – भारत संपर्क| *गांव-गांव जाकर सुपोषण का मंत्र सिखा रहा पोषण रथ, टीकाकरण, एनीमिया उन्मूलन…- भारत संपर्क| जबलपुर: निर्माण कार्य रुकवाने पहुंचे जवान, तभी तमतमाने लगे पूर्व पार्षद; उठ… – भारत संपर्क