अब सेलिब्रिटी की आवाज में कर सकेंगे चैट, WhatsApp लाने वाला है ये खास फीचर – भारत संपर्क

0
अब सेलिब्रिटी की आवाज में कर सकेंगे चैट, WhatsApp लाने वाला है ये खास फीचर – भारत संपर्क

वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा बहुत जल्दी अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में टू-वे वॉयस चैट AI फीचर जोड़ने वाली है. वॉट्सऐप में इस फीचर के एडऑन होने के बाद यूजर्स को वॉयस चैट में एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा.

हाल में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप का ये नया फीचर्स यूजर्स को सेलिब्रिटी की वॉइस यूज करने का मौका देगी. इस फीचर की बदौलत वॉट्सऐप पर यूजर्स को नया एक्सपीरियंस मिलेगा.

मेटा AI वॉइस मोड

वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo की हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार मेटा के वॉयस चैट फीचर में AI वॉइस का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप पर रोल आउट होने वाला ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड बीटा टेस्टर पर उपलब्ध है. जिसे जल्द ही OTA के जरिए यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप के AI वॉइस फीचर में यूजर्स को कई जानी-मानी हस्तियों की आवाज यूज करने के लिए मिलेगी. WABetaInfo के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि मेटा AI वॉयस फ़ीचर अलग-अलग पिच, टोनलिटी और लहजे के साथ कई तरह की आवाज़ें पेश करेगा, जो एक कस्टमाइज़्ड इंटरैक्शन अनुभव प्रदान करेगा.

वॉट्सऐप में कैसी आवाज कर सकेंगे यूज

WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप के AI वॉइस फीचर में यूजर्स को सिलेक्टिव सेलिब्रिटी की आवाज इस्तेमाल करने के लिए मिलेगी. इस फीचर में यूके और यूएस लहजे में भी वॉइस यूज करने का मौका मिलेगा. पिछले साल, मेटा ने मैसेंजर पर कस्टम AI चैटबॉट पेश किया था. जो सेलिब्रिटी के प्रोफाइल को दिखाता है.

इसके अलावा, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म पर मेटा AI वॉयस मोड के लिए इंटरफ़ेस सीधा होने की उम्मीद है. सक्रिय होने पर, यूजर्स को नीचे की शीट पर “मेटा AI” प्रमुखता से दिखाई देगा और बीच में एक नीला रिंग आइकन होगा. वॉट्सऐप में इस फीचर के एडऑन होने के बाद मेटा AI चैटबॉट और पावरफुल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़के से लड़की बने गौरव अरोड़ा का CID के एसीपी ने तोड़ा था दिल! किससे हुआ था… – भारत संपर्क| दुकान लगाकर तुर्की बेच रहा दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक बम – भारत संपर्क| ज्वेलर ने बंदर को मार दी गोली… मौत के बाद बंदरों ने मनाया मातम! वन विभाग … – भारत संपर्क| भागलपुर: फूल तोड़ रही थी 11 साल की बच्ची, हैवान चाचा ने किया रेप, गिरफ्तार| क्या खत्म हो रहा है टाटा का टशन? एक साल में शेयरों ने डुबोई…- भारत संपर्क