Shivpuri: 7 साल के बच्चे की हुई मौत, दफनाने की जगह ताबूत में भरा शव; फिर नद… – भारत संपर्क

0
Shivpuri: 7 साल के बच्चे की हुई मौत, दफनाने की जगह ताबूत में भरा शव; फिर नद… – भारत संपर्क

7 साल के बच्चे की हुई मौत
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां की करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले मोहनी डेम में गुरुवार की दोपहर को एक प्लास्टिक के बोरे में बंधा हुआ अज्ञात बालक का शव पानी में उतराता हुआ मिला था. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया था. इसके बाद इस मामले की जांच की जा रही थी. अब पुलिस ने इस मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है.
मामले में जानकारी देते हुए करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि मोहनी डेम में बालक के शव मिलने के बाद नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने मामले की तहकीकात की थी. इसके बाद पड़ताल में पता चला कि बोरे में बंद शव 7 साल के मासूम बालक का नाम राज वंशकार है. बालक के पिता रवि वंशकार नरवर के वार्ड 15 सिकंदरपुर में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चे को चिकन पॉक्स हो गया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी.
9 सितंबर को हुई थी बच्चे की मौत
9 सितंबर को बच्चे की मौत नरवर के अस्पताल में हो गई थी. 7 साल के बच्चे राज वंशकार की मौत के बाद परिजनों ने एक अजीब प्रथा का पालन किया. उन्होंने बच्चे की मौत के बाद न ही उसके शव को दफनाया और न ही उसका अंतिम संस्कार किया. परिजन पुरानी प्रथा के तहत बालक के शव को दो बाइकों पर सवार होकर मोहनी डेमल लेकर गए और वहां पानी में शव को फेंक दिया. उन्होंने प्लास्टिक के कट्टे में पत्थर बांधकर मासूम बालक के शव को नदी में प्रवाहित कर दिया. अब वो शव उतरते हुए मोहनी डेम पर लोगों को दिखाई दी जिसके बाद वहां पर बवाल मच गया.
पानी में शव को देख लोगों में मचा हड़कंप
पानी में शव को ऊपर आता देख लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. बच्चे के शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस भा आनन-फानन में वहां पहुंची. इसके बाद बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाल कर उसकी जांच की गई. क्योंकि शव लावारिस था इसलिए पुलिस हर तरीके से इस मामले की जांच कर रही थी. आसपास पूछताछ करने और तफ्तीश करने के बाद लगभग 24 घंटों के अंदर ही पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें