कोलकाता मेट्रो में धक्का-मुक्की को लेकर हुआ क्लेश, मौका देखकर अंकल ने रसीद दिए 4-5…


कोलकाता मेट्रो में हुई जबरदस्त वीडियो Image Credit source: X
आज के समय में मेट्रो पर लड़ाई झगड़े काफी ज्यादा आम हो गए हैं, एक समय था जब लोग इसका इस्तेमाल अपने सफर को आसान बनाने के लिए करते थे लेकिन अब ये लोगों के लिए मनोरंजन और गुस्सा निकालने का जरिया भी बन गया है. वैसे अगर देखा जाए तो दिल्ली मेट्रो में तो अब ये सब काफी ज्यादा होने लगा है, लेकिन दिल्ली का ये वायरस देश के दूसरे मेट्रो में भी पहुंच रहा है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
अक्सर आपने देखा होगा कि दिल्ली मेट्रो में अब सीट के लिए लड़ाई होना काफी ज्यादा आम है. हालांकि इन दिनों जो वीडियो कोलकाता से सामने आया है वो काफी ज्यादा अलग है क्योंकि यहां दो अंकल खड़े-खड़े एक दूसरे के साथ लड़ाई शुरू कर देते हैं और उन्हीं में से एक अंकल वहां मौका देखकर दूसरे वाले को WWE स्टाइल में पंच मार देते है. दोनों शख्स एक-दूसरे को पीटने की पूरी कोशिश करते है, लेकिन अन्य पैसेंजर्स उन्हें किसी तरह से छुड़ाकर अलग करते है.
यहां देखिए वीडियो
Kalesh b/w Two Uncle’s Inside Kolkata Metro over Push and Shove
pic.twitter.com/YLdpEVNukD— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 13, 2024
12 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो किसी बात को लेकर बहस हो जाती है और फिर दोनों एक-दूसरे को जमकर मुक्के और घूसे बरसाना शुरू कर देते हैं. इसके बाद होता कुछ यूं है कि वो बिना किसी लिहाज के एकदूसरे पर टूट पड़ते हैं. उनमें एक चेक शर्ट पहने अंकल मौके के फायदा उठाकर झपट्टा मारते हैं और एक-दूसरे को 4-5 थप्पड़ मार देते हैं. अब ऐसे में सामने वाला भी कम नहीं होता वो बस मौका नहीं मिलता इसलिए शांत हो जाता है और मुंह ताकता रह जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 92 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे देखने के बादकमेंट सेक्शन में यूजर्स कोलकाता मेट्रो में हुई लड़ाई की इस वीडियो पर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं. एक तरफ जहां किसी को ये दिल्ली वाला वायरस लग रहा है तो कोई इसे अब आम बता रहा है.