प्रोजेक्ट चीता के 2 साल पूरे; भारत केन्या से चीतों का नया जत्था लाने को तैय… – भारत संपर्क

0
प्रोजेक्ट चीता के 2 साल पूरे; भारत केन्या से चीतों का नया जत्था लाने को तैय… – भारत संपर्क

प्रोजेक्ट चीता के दो साल पूरेImage Credit source: Getty Images
Project Cheetah: केन्या से चीतों के एक नए जत्थे लाने के लिए समझौता ज्ञापन प्रक्रिया प्रगति पर है. भारत ने इसे अंतिम रूप दे दिया है और अफ्रीकी देश से इस पर मंजूरी का इंतजार है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं, इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस के महानिदेशक एसपी यादव ने हाल में बताया कि गुजरात के बन्नी घास के मैदानों में बनाए जा रहे प्रजनन केंद्र के लिए भी चीते केन्या से लाए जाएंगे.
चीता को फिर से बसाने के प्रयास के तहत अब तक 20 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया है. सितंबर 2022 में नामीबिया से आठ और फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे. भारत आने के बाद से, आठ वयस्क चीतों की मौत हो चुकी है. इनमें तीन मादा और पांच नर चीते थे. भारत में 17 शावकों का जन्म हुआ, जिनमें से 12 जीवित हैं.
वहीं, इससे कूनो में शावकों सहित चीतों की कुल संख्या 24 हो गई है. वर्तमान में, सभी चीते बाड़ों में हैं. प्रोजेक्ट चीता पहल को 17 सितंबर को दो साल पूरे हो रहे हैं. भारत में चीता को बसाने के लिए कार्य योजना में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और अन्य अफ्रीकी देशों से पांच वर्षों के लिए प्रति वर्ष लगभग 12-14 चीते लाने की बात कही गई है.
चीते को लाने के लिए सर्दी का मौसम आदर्श समय
केंद्र की चीता परियोजना संचालन समिति के सलाहकार यादव ने कहा, ‘समझौता ज्ञापन (एमओयू) प्रक्रिया प्रगति पर है. भारत ने इसे अंतिम रूप दे दिया है और केन्या सरकार को इसे मंजूरी देनी है. इसके बाद दोनों सरकारें एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगी.’ उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ बातचीत जारी है. उसने पहले ही 12 से 16 अतिरिक्त चीतों को चिह्नित कर लिया है.
दक्षिण अफ्रीका में चीतों को अभयारण्यों में रखा जाता है. उन्होंने बताया कि अगर आबादी क्षमता से ज्यादा हो जाती है, तो वे या तो जानवरों का निर्यात कर देते हैं या उन्हें मार देते हैं, क्योंकि वे अधिक आबादी को संभाल नहीं सकते. यादव ने कहा कि बन्नी में स्थापित किए जा रहे संरक्षण प्रजनन केंद्र के लिए चीते भी केन्या से लाए जाएंगे और उन्हें लाने के लिए सर्दी का मौसम आदर्श समय है. अधिकारियों ने बताया कि 500 ​​हेक्टेयर के बाड़े में विकसित किए जा रहे संरक्षण प्रजनन केंद्र में 16 चीते रखे जा सकते हैं.
चीता की जहर से मौत की खबर अटकलें
यादव ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि पिछले महीने पवन नामक नामीबियाई चीता की जहर से मौत हो गई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि मुंह से लार निकलने या नाक से तरल पदार्थ निकलने जैसे जहर के कोई लक्षण नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘ऐसी कोई बात नहीं थी. यह पूरी तरह से अटकलें हैं.’
यह पूछे जाने पर कि क्या चीते डूब सकते हैं, उन्होंने कहा कि उस रात भारी बारिश हुई थी और वहां पत्थर और चट्टानों से भरे नाले थे. यादव ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन लक्षण बताते हैं कि चीते की डूबने से मौत हुई. कोई और कारण नहीं था. शरीर पर कोई निशान नहीं था. दो डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया और डूबने की पुष्टि की. फेफड़ों में पानी था. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी.’
चीता में संक्रमण को रोकने के लिए दी जाएगी दवाएं
कूनो राष्ट्रीय उद्यान और गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में शिकार की कम संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जंगल में चीतों की संख्या पूरी तरह से शिकार की आबादी पर निर्भर करती है. अगर शिकार की आबादी उन्हें सहारा नहीं दे सकती तो हम और चीते नहीं छोड़ेंगे. यह हमारे नियंत्रण में है.’ यादव ने कहा कि कूनो के कर्मचारी जंगल में चीतों को ट्रैंक्विलाइजर के जरिए रोगनिरोधी दवा देंगे.
ये भी पढ़ें- चीन में बीवियों को मिल रही है खास ट्रेनिंग, अब धोखा नहीं दे पाएंगे पति
उन्होंने कहा कि अगर वे असफल होते हैं, तो जानवरों को फिर से पकड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. संक्रमण को रोकने के लिए रोगनिरोधी दवाएं दी जाती हैं. वहीं, प्रोजेक्ट चीता से जुड़ी गोपनीयता के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि गोपनीयता की धारणा भ्रामक है. उन्होंने कहा ‘चीता को लाने पर मीडिया का अभूतपूर्व ध्यान गया. यह इससे पहले किसी भी अन्य पशु संरक्षण प्रयास की तुलना में कहीं अधिक है.’
प्रोजेक्ट चीता की प्रगति पर क्या बोले एसपी यादव
उन्होंने कहा, ‘किसी भी देश ने, यहां तक ​​कि विकसित देशों ने भी, इस तरह का प्रयोग करने की हिम्मत नहीं की है. यदि आप पश्चिमी मीडिया को देखें, तो उनके लिए यह विश्वास करना कठिन है कि भारत ऐसा कर सकता है.’ जुलाई में मध्यप्रदेश वन विभाग ने अफ्रीका से लाए गए चीतों और भारत में जन्मे उनके शावकों के प्रबंधन के संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी देने से इनकार कर दिया था.
प्रोजेक्ट चीता की प्रगति पर यादव ने कहा कि जब दक्षिण अफ्रीका ने चीता की पूरी आबादी खो दी थी. तो उन्होंने नामीबिया से जानवरों को आयात किया था, और उन्हें व्यवहार्य आबादी स्थापित करने में 20 साल लग गए. उन्होंने कहा, ‘भारत में, हमने 2005 में राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व में सभी बाघों को खो दिया था. वहां एक स्थिर आबादी को फिर से स्थापित करने में लगभग 15 साल लग गए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें