हरदोई: फैक्चर ट्रैक से गुजरी दो ट्रेनें, टला बड़ा हादसा, रेल अधिकारी पर लाप… – भारत संपर्क

0
हरदोई: फैक्चर ट्रैक से गुजरी दो ट्रेनें, टला बड़ा हादसा, रेल अधिकारी पर लाप… – भारत संपर्क

हरदोई में टला रेल हादसा. (सांकेतिक)
हरदोई रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. रेल अधिकारियों की उदासीनता का आलम है कि रेलवे ट्रैक पर फैक्चर होने के बाद भी दो ट्रेनों को लखनऊ की ओर रवाना कर दिया गया. हरदोई रेलवे स्टेशन पर तैनात एडीईएन फर्स्ट को रेल यात्रियों की जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं है.
दरअसल एडीईएन फर्स्ट द्वारा प्लेटफार्म पांच और तीन के खाली होने के बाद भी फैक्चर पटरी से गरीब रथ और बरेली वाराणसी एक्सप्रेस को लखनऊ की और रवाना कर दिया गया. ऐसे में एडीईएन फर्स्ट की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. फैक्चर पटरी के चलते यदि कोई कोच डिरेल हो जाता तो ट्रेन में सवार हजारों रेल यात्रियों की जान पर बन आती लेकिन हरदोई के एडीईएन फर्स्ट को रेल यात्रियों के जान की कोई भी परवाह नहीं है.
ट्रैक पर फैक्चर होने की जानकारी
हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर शाम 7:15 पर रेल यात्रियों ने ट्रैक पर फैक्चर होने की जानकारी रेल अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एडीईएन फर्स्ट ने पीछे से आ रही दो ट्रेनों को फैक्चर पटरी से ही गुजार दिया, जबकि दो डाउन ट्रैक ख़ाली थे. ट्रेनों के गुजरने के बाद एडीईएन फर्स्ट द्वारा सारे मानकों को ताक पर रखकर रेल ट्रैक पर कार्य कराया गया.
सुरक्षा के मानकों की उड़ाई धज्जियां
एडीईएन फर्स्ट पंकज मिश्रा खुद कोई भी सुरक्षा के मानक नहीं पहने थे. रेल ट्रैक कार्य के समय किसी भी रेल कर्मचारियों को ट्रैक पर कार्य के समय भी मानक भी पूरे नहीं कराये गए. बिना सेफ्टी शू, हेलमेट, जैकेट के खुद एडीईएन फर्स्ट और कर्मचारी रेल ट्रैक पर फ्रैक्चर को जोड़ते हुए नजर आए. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन से कई रन थ्रू ट्रेनों को भी गुजारा गया.
हरदोई के एडीईएन फर्स्ट रेल कर्मचारियों की जान की परवाह किए बिना मानकों को ताख पर रखकर काम कराया गया. सवाल उठता है कि फैक्चर रेल ट्रैक से एडीईएन फर्स्ट ने दो यात्री ट्रेनों को क्यों गुज़ार दिया जबकि दो ट्रैक ख़ाली थे. यदि इस दौरान कोई हादसा हो जाता तो रेलवे का कौन अधिकारी जिम्मेदार होता.
ट्रैक पर फ्रैक्चर होने की जानकारी
हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर उस समय हड़कंप जब रेल यात्रियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रैक पर फ्रैक्चर होने की जानकारी दी. ट्रैक पर फ्रैक्चर होने की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने पीछे से आ रही 14236 बरेली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस को रोक दिया. बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस हरदोई आने को थी तभी रेल यात्रियों द्वारा ट्रैक पर फैक्चर देखा गया. जिसके बाद ट्रेन को आउटर पर रोक दिया गया.
फैक्चर ट्रैक से ट्रेन को किया रवाना
बरेली वाराणसी एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे तक खड़ी रही, जिसके बाद रेल अधिकारियों द्वारा फैक्चर ट्रैक से ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना किया कर दिया. बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस यात्रियों की सूझबूझ और सतर्कता के चलते ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई. बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम के 6:45 से 27 मिनट की देरी से शाम 7:14 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची थी.
अपनी खामी को छुपाते नजर आए अधिकारी
इसके बाद ट्रेन 58 मिनट की देरी से शाम 7:45 पर आगे लखनऊ की ओर रवाना की जा सकी. रेल ट्रैक पर फैक्चर के चलते पीछे से आ रही है. 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस पर भी असर पड़ा. गरीब रथ हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय शाम के 4:55 से 3 घंटे 7 मिनट की देरी से रात 8:02 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची. जिसके बाद ट्रेन फैक्चर ट्रैक से लगभग 16 मिनट की देरी से 8:18 पर लखनऊ की ओर रवाना हुई. ट्रैक फ़ैक्चर होने के बाद एडीईएन फर्स्ट पंकज मिश्रा अपनी खामी को छुपाते नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क| अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO| शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन… 1 साल में CM मोहन यादव ने खींच दी विका… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …