MP: यूट्यूब पर वीडियो देखा, फिर घर पर छाप डाले 38 हजार के नकली नोट… 12वीं… – भारत संपर्क

0
MP: यूट्यूब पर वीडियो देखा, फिर घर पर छाप डाले 38 हजार के नकली नोट… 12वीं… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में विन्ध्यनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने एक शख्स को 38 हजार चार सौ रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने घर में ये नकली नोट खुद बनाए थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी निवेदिता गुप्ता ने किया है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि विन्ध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी को इस बात की जानकारी मिली थी कि क्षेत्र में एक व्यक्ति नकली नोट खपाने का प्रयास कर रहा है जिसकी सूचना पर एक टीम तैयार कर सिविल ड्रेस में बाजार में तैनात की गई थी. इसी बीच खबर आई की ढ़ोटी गांव में एक युवक नकली नोट की खेप पहुंचाने वाला है. यहां बताई गई जगह पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 100 और 200 के नकली नोट मिले.
पुलिस ने बरामद किए कई उपकरण
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम चिन्टू उर्फ दिनेश साकेत बताया. दिनेश बनौली खुटार का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वह घर में ही प्रिंटर से नकली नोट प्रिंट कर बाजार में चलाने की कोशिश कर रहा था. आरोपी के घर से 38 हजार चार सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी के घर से कलर प्रिंटर, लैपटॉप, कागज और नकली नोट तैयार करने के बाकी उपकरण भी बरामद किए हैं. आरोपी इन नकली नोटों को बाजार में चलाने की फिराक में था. वहीं आरोपी ने बताया कि उसने 50 रूपए के जो नोट बनाएं थे उसे वह छोटे दुकानदारों को देकर सामान ले चुका है. वहीं अब पुलिस आरोपी से जानकारी जुटा रही है कि आखिर अभी तक बाजार में वो कितने रुपए के नोटों को कहां-कहां खपा चुका है.
यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाना
25 साल के दिनेश साकेत उर्फ चिंटू ने यूट्यूब पर मौजूद वीडियो से सीखकर नकली नोट छापना शुरू किया. वह सिर्फ 12वीं पास है और उसने आगे की पढ़ाई नहीं की. लेकिन जल्द से जल्द रईस बनने के सपने देखता था इसलिए उसने इंटरनेट और यूट्यूब पर कुछ वीडियो खंगाले और नकली नोट छापने के लिए एक सेटअप तैयार कर लिया. उसकी प्लानिंग कम मूल्य के नकली नोट छापने की थी, ताकि वो पकड़ा ना जाए.
200 से 500 तक के बनाए नोट
पुलिस के अनुसार, आरोपी के घर से 500 रुपये के चार 100 रुपये के 110 और 200 रुपये के 127 नकली नोट भी बरामद किए गए. आरोपी ने 50 रुपये के नकली नोटों को छोटे दुकानदारों को देकर सामान खरीदा था क्योंकि नोट कम मूल्य के थे इसलिए लोग चेक कम करते थे. ऐसे में दुकानदारों को इस बात का पता ही नहीं चल पाता था कि कोई उन्हें नकली नोट थमा कर चला गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि आखिर शख्स ने बाजार में कितने नोट खपाए हैं.
(रिपोर्ट- नवीन मिश्रा/सिंगरौली)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें