कौन हैं बिहार के पूर्व DGP एसके सिंघल, जो सिपाही भर्ती पेपर लीक में बुरी तरह…

0
कौन हैं बिहार के पूर्व DGP एसके सिंघल, जो सिपाही भर्ती पेपर लीक में बुरी तरह…
कौन हैं बिहार के पूर्व DGP एसके सिंघल, जो सिपाही भर्ती पेपर लीक में बुरी तरह फंसे

सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में फंसे बिहार के पूर्व DGP

बिहार में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब राज्य के पूर्व डीजीपी एसके सिंघल भी फंस गए हैं. ईओयू ने उन्हें दोषी करार दिया है. ईओयू ने पहले मामले की जांच की और उसके बाद उन्हें दोषी करार देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी कर दी. ईओयू की तरफ से कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें साफ-साफ कहा गया है कि बिहार के पूर्व डीजीपी और केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्कालीन अध्यक्ष एसके सिंघल ने पेपर लीक कराने को लेकर कमीशन के रूप में मोटी रकम ली है.

कौन हैं एसके सिंघल?

एसके सिंघल बिहार कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. साल 2020 में जब बिहार के तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लिया था, तब एसके सिंघल को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था और फिर बाद में उन्हें पूर्ण कालिक डीजीपी बना दिया गया था. डीजीपी बनने से पहले वह होमगार्ड के निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे. इसके अलावा वह ‘गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं’ के महानिदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

कितने पढ़े लिखे हैं एसके सिंघल?

संजीव कुमार सिंघल पंजाब के जालंधर छावनी के रहने वाले हैं. साल 1987 में वह आईएफएस सेवा के लिए चुने गए थे, लेकिन उसके अगले साल उनका सेलेक्शन आईपीएस के लिए हो गया था. उनकी स्कूली शिक्षा जालंधर से हुई है. इसके अलावा जालंधर डीएवी कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन भी किया है. मैथ्स ऑनर्स में उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. इसके बाद चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से उन्होंने मैथ्स से ही पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया और उसमें भी गोल्ड मेडल हासिल किया था. इतना ही नहीं, पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट सब्जेक्ट से उन्होंने एमबीए भी किया है.

ये भी पढ़ें

शहाबुद्दीन ने करवाया था हमला

साल 1996 की बात है. एसके सिंघल तब सीवान जिले में एसपी के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने जिले के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन पर काफी सख्ती की थी, जिससे बौखलाए शहाबुद्दीन ने उनपर हमला ही करवा दिया था. हमले के बाद एसके सिंघल ने शहाबुद्दीन के खिलाफ जिले के दरौली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करवाई और उसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया. केस काफी साल तक चला और आखिरकार साल 2007 में अदालत ने शहाबुद्दीन को सीवान के तत्कालीन एसपी एसके सिंघल की हत्या के प्रयास का दोषी माना और उसे 10 साल जेल की सजा सुनाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क