आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने बिलासपुर पुलिस ने किया…- भारत संपर्क


आगामी गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी पर शांति एवं सौहार्द कायम रखने के लिए बिलासपुर पुलिस ने शनिवार शाम को पैदल फ्लैग मार्च किया। त्योहार के इस मौसम में असामाजिक तत्वों, गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर निगाह रखने और आम जनता में भरोसा जगाने करीब 250 की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं । शनिवार को एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया। बताया गया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में फिक्स पॉइंट बनाकर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही पेट्रोलिंग टीम लगातार गश्त कर रही है, जिससे कि अवांछित तत्वों पर नजर रखी जा सके। शनिवार के फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईपीएस अधिकारी, थाना प्रभारी समेत करीब 300 जवान शामिल हुए।

error: Content is protected !!