‘नोएडा में नहीं बनने देंगे कचरे का पहाड़’, अथॉरिटी पर भड़के लोग, जाम किया ह… – भारत संपर्क

0
‘नोएडा में नहीं बनने देंगे कचरे का पहाड़’, अथॉरिटी पर भड़के लोग, जाम किया ह… – भारत संपर्क

लोगों ने हाईवे किया जाम
उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंदिरापुरम है. यहां न्याय खंड -1 के पांच रेजीडेंशियल सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन नोएडा अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ था. सोसाइटी के लोग इस बात से नाराज हैं कि कूड़ा डंपिंग के खिलाफ लगातार अथॉरिटी से शिकायत की जा रही है, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
खोड़ा पुलिस चौकी के पास नोएडा अथॉरिटी अवैध कूड़ा घर बनाकर कचरा डंप कर रहा है. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि यहां कचरा डंप होने से लोगों को बदबू से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सोसाइटी के लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि गाज़ीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ से अभी निजात मिली नहीं थी कि अथॉरिटी ने सेक्टर -62 में एक और कूड़े का पहाड़ बनाने की तैयारी कर ली है.
बदबू से लोग परेशान
स्थानीय लोगों की माने तो कचरा डंपिंग से रिहायशी इलाकों में भयंकर बदबू आ रही है. इस वजह से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. अथॉरिटी के अधिकारी समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने NH-24 को जाम कर विरोध जताया. लोगों के विरोध के चलते कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुई. स्थानीय लोगों ने डंपिंग साइट के अलावा खोड़ा पुलिस चौकी पर भी पहुंचकर विरोध जताया.
अथॉरिटी की चुप्पी से लोगों में नाराजगी
कचरा डंपिंग की वजह से गौरव ग्रीन विस्टा, सुपरटेक आइकन, पत्रकार विहार, जनता फ्लैट और आम्रपाली विलेज जैसी सोसाइटी के 5000 से ज्यादा परिवार बदबू से परेशान हैं. गौड़ ग्रीन विष्टा के जनरल सेक्रेटरी राकेश पांडेय के मुताबिक, अथॉरिटी चुप्पी साधे हुई है. इस समस्या के समाधान को लेकर कोई अधिकारी सामने नहीं आ रहे हैं. इस इलाके में पांच लाख लोग रहते हैं, जिन्हें यह समस्या हो रही है. अगर अधिकारी अनदेखी करते रहेंगे तो उन्हें मजबूरन कोर्ट का शरण लेना पड़ेगा. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने समस्या के संबंध में पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें