पॉकेट में आ जाएगा 10000 mAh का ये पावर बैंक, जानें फीचर्स और कीमत – भारत संपर्क

0
पॉकेट में आ जाएगा 10000 mAh का ये पावर बैंक, जानें फीचर्स और कीमत – भारत संपर्क
पॉकेट में आ जाएगा 10000 mAh का ये पावर बैंक, जानें फीचर्स और कीमत

पावर बैंक

जब ऑफिस में 12 घंटे से ज्यादा काम करते हैं या फिर लंबी जर्नी करते हैं तो अक्सर लोगों को एक ही टेंशन रहती है. कहीं उनका स्मार्टफोन डिस्चार्ज ना हो जाए. अगर आप भी इसी टेंशन से जूझते हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.

दरअसल मार्केट में Unix नाम की कंपनी ने एक ऐसा पावर बैंक लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप 5000mah के दो स्मार्टफोन को पूरा चार्ज कर सकते हैं. साथ ही इस पावर बैंक की एक सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसे अपनी पॉकेट में रखकर भी घूम सकते हैं.

Unix पावर बैंक के फीचर्स

Unix का ये नया पावर बैंक UX 1515 नाम से लॉन्च किया है, इसका डिजाइन स्लीक और कॉपैक्ट है. इस फोन में 35W का आउटपुट दिया गया है. UX 1515 पावर बैंक में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है और इसमें 10000 mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी है. अगर कंपनी के शब्दों में कहा जाए तो UX 1515 पावर बैंक नई जनरेशन यानी Gen Z के लिए पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें

UX 1515 पावर बैंक की डिटेल

Unix ने इस पावर बैंक को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें वाइट और ब्लैक का ऑप्शन मिलता है. UX 1515 पावर बैंक पर कंपनी की ओर से 12 महीने की वारंटी दी जा रही है. UX 1515 पावर बैंक का वजन केवल 173 ग्राम है, जिस वजह से इस पावर बैंक को आप आसानी से पॉकेट में रख सकते हैं.

UX 1515 पावर बैंक की प्राइस

Unix के इस पावर बैंक को कंपनी की ऑफिशियल साइट से केवल 1499 रुपए में खरीद सकते हैं. UX 1515 पावर बैंक में डिजिटल डिस्प्ले दी गई है जो आपको बची हुई बैटरी का रियल टाइम अपडेट देता है. इस फीचर की मदद से पावर बैंक के फुल चार्ज होने की जानकारी भी मिलती है, जिसके चलते UX 1515 पावर बैंक फ्लाइट फ्रेंडली भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kesari 2 Collection Day 5: JAAT तो दूर अपनी इस फ्लॉप फिल्म को भी टक्कर नहीं दे… – भारत संपर्क| Solar AC: सूरज की रोशनी से चलेगा आपका AC! कम हो जाएगा आपका बिजली बिल – भारत संपर्क| संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क