वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड पर भी खतरा, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा रच दे… – भारत संपर्क

0
वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड पर भी खतरा, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा रच दे… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा टेस्ट में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बनने के करीबImage Credit source: PTI
करीब 6 महीनों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट खेलती हुई दिखेगी. गुरुवार 19 सितंबर से टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई का ये वही मैदान है, जो टीम इंडिया के कई ऐतिहासिक टेस्ट मैच का गवाह बना है. इसी मैदान पर करीब 15 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की यादगार पारी खेलकर इतिहास रचा था. अब इसी मैदान पर उनका एक शानदार रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है और ये काम करने वाले हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में ही रोहित टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों के सहवाग के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
चेपॉक स्टेडियम में 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड्स दांव पर रहेंगे. विराट कोहली हों या रवींद्र जडेजा या फिर यशस्वी जायसवाल, कई भारतीय खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवाने का मौका होगा. जहां विराट और यशस्वी के पास बल्लेबाजी में इतिहास रचने का मौका होगा तो वहीं रवींद्र जडेजा गेंदबाजी से अपने नाम खास रिकॉर्ड कर सकते हैं. वहीं टीम इंडिया के पास भी 92 साल में पहली बार हार से ज्याजा जीत दर्ज करने का मौका है.
रोहित तोड़ पाएंगे सहवाग का रिकॉर्ड?
बाकी खिलाड़ियों की तरह कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. भारतीय कप्तान के नाम अभी तक 59 टेस्ट मैच में की 101 पारियों में 84 छक्के जमाए हैं और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (78) को पीछे छोड़ा था और अब उनकी नजरें सहवाग पर हैं. पूर्व दिग्गज ओपनर सहवाग ने 104 टेस्ट में कुल 91 छक्के जमाए हैं, जिसमें से 90 भारत के लिए आए थे, जबकि एक एशिया इलेवन की तरफ से लगाया था. यानि रोहित को सिर्फ 7 छक्कों की जरूरत है और वो चेन्नई टेस्ट में ही ऐसा कर सकते हैं. ये 7 छक्के जमाते ही वो टेस्ट में भी सबसे ज्यादा छ्क्के जमाने वाले भारतीय बन जाएंगे.
जायसवाल के पास भी अच्छा मौका
रोहित के नाम पहले से ही वनडे और टी20 में न सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. ऐसे में तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे सफल सिक्स हिटर का रिकॉर्ड अब पूरी तरह रोहित के नाम होने वाला है. वैसे सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि छक्के जमाने के मामले में यशस्वी जायसवाल भी एक रिकॉर्ड के करीब हैं. यशस्वी ने इस साल टेस्ट मैचों में 26 छक्के जमाए हैं और सिर्फ 8 छक्के जमाते ही वो एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के ब्रैंडन मैक्कलम (33) के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत| श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…