स्टंट के चक्कर में शख्स ने तुड़वा लिए दोनों पैर, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो;…

0
स्टंट के चक्कर में शख्स ने तुड़वा लिए दोनों पैर, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो;…
स्टंट के चक्कर में शख्स ने तुड़वा लिए दोनों पैर, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें VIDEO

पहिया उठाते ही टूट गए शख्स के दोनों पैर

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें नेटिजन्स का ध्यान खींचने के लिए कुछ लोग खतरनाक और असुरक्षित स्टंट को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. इस तरह की घटनाएं केवल वायरल होने की चाहत में होती हैं, लेकिन उनके परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं. अब जरा वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. इसमें एक शख्स ने बेवकूफी भरे जोखिम के कारण खुद के पैर तुड़वा लिए. इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि बिना सोचे-समझे किसी प्रकार का स्टंट करना कितना खतरनाक हो सकता है. यह वीडियो हर किसी के लिए एक सबक है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप एक शख्स को अपने दोनों पैरों से ट्रैक्टर के पिछले पहिये को उठाने की कोशिश करते हुए देख सकते हैं. लेकिन बंदे को जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो कितनी बड़ी मुसीबत को न्योता दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स कैसे अपनी बेवकूफी के चलते दोनों पैरों से हाथ धो बैठता है. वीडियो आप देखेंगे कि शख्स पैरों से पहिये को उठा तो लेता है, लेकिन घुटना इतना वजन सह नहीं पाता और उसके दोनों पैर लकड़ी की तरह टूट जाते हैं.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @deathp0sitive नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे एक दिन में ही लगभग 2 करोड़ बार देखा जा चुका है. इसके अलावा कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. ज्यादातर इस रील को देखकर सहम गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ये देखकर मुझे इतना दर्द हो रहा है, तो उस बंदे का क्या हाल हुआ होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा है, पहिये की जगह भाई की दोनों टांगे उठ गईं. एक और यूजर ने कमेंट किया, ऐसा मत करो यार. क्यों अपनी जान से खेलते हो.

ऐसे वीडियो को देखने वाले लोगों को भी यह समझना चाहिए कि यह केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि एक गंभीर चेतावनी भी है कि हम सभी को अपने जीवन और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए और इस प्रकार के खतरनाक स्टंट से दूर रहना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव| IPL 2025 के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे एमएस धोनी? MI के खिलाफ हार के बाद दिय… – भारत संपर्क