Women’s T20 World Cup prize money: टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर महिलाओं को मिलेग… – भारत संपर्क

0
Women’s T20 World Cup prize money: टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर महिलाओं को मिलेग… – भारत संपर्क

महिला टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का ऐलान (फोटो-पीटीआई)
आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज़ मनी का ऐलान कर दिया है. बड़ी खबर ये है कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर महिलाओं को पुरुषों के बराबर इनाम मिलेगा. आईसीसी ने ऐलान किया कि महिला टी20 विश्व कप में विजेता बनने वाली टीम को अब 23 लाख 40 हजार अमेरिकी डालर मिलेंगे, जो कि 19 करोड़, 59 लाख रुपये होते हैं. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनने पर इतना ही पैसा मिला था. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था.
महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी का बड़ा फैसला
महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्तूबर से हो रहा है. ये टूर्नामेंट बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट कर दिया गया है. आईसीसी ने ऐलान किया कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसमें महिलाओं को पुरुषों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी जो इस खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. पिछले महिला टी20 वर्ल्ड कप के विजेता को 10 लाख अमेरिकी डॉलर मिले थे.
महिला और पुरुष दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप की समान मैच फीस करने का फैसला जुलाई 2023 में लिया गया था.आईसीसी ने वार्षिक सम्मेलन में 2030 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात साल पहले पुरस्कार राशि समान करने का निर्णय किया. इस तरह से क्रिकेट पहला प्रमुख खेल बन गया है जिसमें विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप में किसे कितना पैसा मिलेगा?
महिला टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम को 23 लाख, 70 हजार डॉलर मिलेंगे, वहीं रनरअप टीम को 11 लाख 70 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी. पिछले साल उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को पांच लाख डॉलर मिले थे. इस तरह से इसमें भी 134 प्रतिशत की बढ़त हुई है. महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को अब 675,000 डॉलर मिलेंगे जो कि 2023 में 210 000 डॉलर से ज्यादा हैं. इस तरह से टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 7,958,080 डॉलर होगी, जो पिछले साल की कुल राशि 24 लाख 50 हजार डॉलर से 225 प्रतिशत ज्यादा है. महिला टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को 31,154 डॉलर मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने वाली 6 टीमों को उनकी आखिरी पोजिशन के आधार पर कुल 13 लाख 50 हजार डॉलर की राशि में से पुरस्कार राशि मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत| श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…