कौन हैं कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा? कभी माओवादी इलाके में हुई…
मनोज कुमार वर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नरImage Credit source: Twitter/@sandhan147
पिछले महीने से ही कोलकाता काफी चर्चा में है. यहां के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद कोलकाता में लोगों ने जमकर प्रदर्शन हुए. इस घटना के बाद न सिर्फ अस्पताल प्रशासन बल्कि पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए. अब सरकार ने यहां के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया है. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर रहे विनीत कुमार गोयल को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) और पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है और उनकी जगह मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.
कौन हैं मनोज कुमार वर्मा?
कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी गिनती तेजतर्रार पुलिस अफसरों में की जाती है. माना जाता है कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा पुलिस अधिकारियों में से एक हैं. कोलकाता सीपी (Kolkata CP) बनाए जाने से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में कार्यरत थे और उससे पहले वह बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर थे और सुरक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक के पद पर भी काम किया था.
माओवादी इलाके में हुई थी पोस्टिंग
मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले आईपीएस मनोज कुमार वर्मा की पोस्टिंग एसपी के रूप में साल 2009 में माओवाद प्रभावित जिला मिदनापुर में हुई थी. उस समय ये ऐसा जिला था, जहां काम करने के नाम पर ही पुलिसकर्मियों की हालत खराब हो जाती थी. हालांकि मनोज वर्मा ने बिना डरे माओवादियों से लोहा किया और कई सफल ऑपरेशन चलाए. मिदनापुर में माओवादियों के खिलाफ उनकी रणनीति काफी कारगर साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें
पुलिस मेडल से हो चुके हैं सम्मानित
आईपीएस मनोज कुमार वर्मा को साल 2017 में पश्चिम बंगाल में ट्रैफिक हेडक्वार्टर के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा जब वह बैरकपुर में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे, तब सीएम ममता बनर्जी ने भी उन्हें मुख्यमंत्री पुलिस मेडल से सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें: IIT खड़गपुर से बीटेक, अब देंगे इस्तीफा, जानें कौन हैं कोलकाता पुलिस कमिश्ननर IPS विनीत गोयल