बारिश में लग सकता है बिजली का झटका, इलेक्ट्रॉनिक सामान यूज करते हुए न करें ये… – भारत संपर्क

गीले हाथों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को न छुएं: जब आपके हाथ गीले हों, तो इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि फोन, लैपटॉप, या चार्जर को छूना खतरनाक हो सकता है. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है और बिजली का झटका लग सकता है.