Ghaziabad: बेटी की शादी का कर्ज, 8 साल पुराने मालिक के यहां की 10 लाख की चो… – भारत संपर्क
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार.
गाजियाबाद जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक ड्राइवर पिता ने अपनी बेटी की शादी का कर्ज उतारने के लिए मालिक के यहां से 10 लाख रुपए चोरी की. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी ड्राइवर के पास से पुलिस ने चुराए हुए 10 लाख रुपए में से आठ लाख रुपए बरामद कर लिए.
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अपने मालिक के यहां से 10 लाख रुपए की चोरी करने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए ड्राइवर के कब्जे से पुलिस ने 8 लाख भी बरामद किए. ड्राइवर आजाद पिछले आठ साल से मलिक के यहां नौकरी कर रहा था.
10 लाख लेकर फरार हो गया था ड्राइवर
इंदिरापुरम थाने में एक महिला ने 10 लाख रुपए चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने अपने ड्राइवर पर चोरी का शक जताया था. शिकायत में महिला ने लिखा था कि उसका ड्राइवर पिछले आठ सालों से उसके यहां ड्राइवरी का काम करता था. बीते चार अगस्त को गाड़ी में एक बैग रखा हुआ था, जिसमें नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं, जिन्हें चुराकर ड्राइवर आजाद फरार हो गया.
ये भी पढ़ें
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने मंगलवार को फरार ड्राइवर आजाद को गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर को गिरफ्तार करने के बाद ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी ड्राइवर आजाद इंदिरापुरम में पीड़ित शख्स के यहां पिछले 8 साल से ड्राइवर की नौकरी कर रहा था, लेकिन चार अगस्त को गाड़ी में रखे 10 लाख रुपए लेकर वह फरार हो गया था, जिसे आज गिरफ्तार किया गया.
बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए की चोरी
गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ड्राइवर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी की थी. बेटी की शादी के बाद उसके ऊपर काफी ज्यादा कर्ज हो गया था. कर्ज चुकाने के लिए उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. चार अगस्त को जब उसने गाड़ी में 10 लाख रुपए रखे देखे तो उसके मन में लालच आ गया. कर्ज उतारने के लिए उसने 10 लाख रुपए चुरा लिए. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो लाख रुपए खर्च कर दिए हैं, जबकि आठ लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं.