RPSC RAS Recruitment 2024: 2 फरवरी को होगी राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा, ऐसे…

0
RPSC RAS Recruitment 2024: 2 फरवरी को होगी राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा, ऐसे…
RPSC RAS Recruitment 2024: 2 फरवरी को होगी राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें सिलेबस

राजस्थान RAS प्रीलिम्स परीक्षा का सिलेबस जारीImage Credit source: Getty Images

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस (RPSC RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का शेड्यूल और सिलेबस जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं, वो आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं और सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय पर एक पेपर होगा, जो ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. ये परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी.

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. ध्यान रहे कि प्रीलिम्स परीक्षा सिर्फ स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में काम आती है. मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को उनकी अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं गिना जाएगा. ये भी ध्यान रखें कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी. पेपर का मानक स्नातक डिग्री स्तर का होगा.

RPSC RAS Recruitment 2024 Syllabus: कैसे डाउनलोड करें सिलेबस?

  • सबसे पहले तो आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर उपलब्ध आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 सिलेबस लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां अभ्यर्थी पूरा सिलेबस देख सकते हैं.
  • अब पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

RPSC RAS Recruitment 2024 Official Notification

ये भी पढ़ें

RPSC RAS Recruitment 2024: कितनी पदों पर होगी भर्ती?

राजस्थान आरएएस (Rajasthan RAS) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू होगी और 18 अक्टूबर 2024 को खत्म होगी. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 733 पद भरे जाएंगे.

RPSC RAS Vacancy 2024: क्या चाहिए योग्यता?

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय या समकक्ष संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:SBI में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के 1497 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क