गजब! अंदर चल रहा था RJD का सदस्यता अभियान, बाहर कट गए माननियों की गाड़ी के…

0
गजब! अंदर चल रहा था RJD का सदस्यता अभियान, बाहर कट गए माननियों की गाड़ी के…
गजब! अंदर चल रहा था RJD का सदस्यता अभियान, बाहर कट गए माननियों की गाड़ी के चालान

पटना ट्रैफिक पुलिस ने RJD विधायकों और नेताओं की गाड़ी का चालान काटा.

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस का डंडा चार पहिया वाहनों पर चला. ये वाहन सड़कों पर बेतरतीब तरीके से पार्क कर दिए गए थे. खास बात यह कि इन वाहनों में ज्यादातर वाहन RJD MLA और उनके नेताओं के थे. इन सभी का चालान ट्रैफिक पुलिस ने काटा. ट्रैफिक पुलिस के इस खास अभियान का नेतृत्व राजधानी पटना के ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने खुद किया.

गुरुवार को राजधानी पटना के बीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश राजद कार्यालय में पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया था. इस अभियान की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को करना था. आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के तमाम एमपी, एमएलए, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता आए हुए थे. इन सभी ने बीरचंद पटेल मार्ग पर अपने चार पहिया वाहनों को खड़ा कर दिया था. इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस को मिली तो वह हरकत में आ गई.

20 से ज्यादा गाड़ियों के काटे गए चालान

बीरचंद पटेल मार्ग पर SP ट्रैफिक अपराजित लोहान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. ट्रैफिक पुलिस ने SP अपराजित लोहान के सामने ही कई वाहनों का चालान काटा. ट्रैफिक पुलिस ने 20 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा. खास बात यह कि यह सभी वाहन नेताओं के थे. इनमें ज्यादातर वाहन विधायकों के थे. ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने कहा कि जिनके भी वाहन थे, सबका चालान काट दिया गया है.

नो पार्किंग जोन में खड़ी थीं गाड़ियां

ट्रैफिक SP अपराजिता लोहान ने कहा कि यह VIP रोड है. फोर लेन सड़क है. हमारी अपील यही है कि सभी रूल, रेगुलेशन और कानून के दायरे में रहें, नहीं तो कार्रवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन में जिसकी भी गाड़ी थी, सबका चालान कर दिया गया है. हमने कोई ऐसा टारगेट करके काम नहीं किया कि विधायक के वाहन का चालान काटना है. जितनी भी नो पार्किंग जोन में गाड़ियां थीं, सबका चालान कर दिया. अगर वहां पर विधायकों की गाड़ी लगी थी तो चालान हुआ होगा और चालान भरना होगा. सारे चालान नो पार्किंग के हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, टेस्ट प्लेयर बना टी20 टीम का… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरयू पारीण ब्राह्मण सभा का दुग्धाभिषेक आयोजन…- भारत संपर्क| पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क